MI vs CSK: जहां धोनी-रैना जैसे दिग्गजों की हो रही ट्रोलिंग, वहीं रितुराज गायकवाड़ की तारीफों से भरा पड़ा है ट्विटर

author-image
Sonam Gupta
New Update
CSK

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL 2021 के यूएई लेग का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत एमएस धोनी के टॉस जीतने के साथ हुई। माही ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हो सका, टीम ने पावर प्ले में ही अपने 4 विकेट खो दिए। लेकिन रवींद्र जडेजा व रितुराज गायकवाड़ की पार्टनरशिप ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की।

CSK ने दिया 157 रनों का लक्ष्य

csk

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे यूएई लेग के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका ये फैसला टीम के खिलाड़ी सही साबित नहीं कर सके। पावर प्ले में ही CSK ने अपने 4 अहम बल्लेबाजों को खो दिए। लेकिन इसके बाद रवींद्र जडेजा और रितुराज गायकवाड़ के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच में चेन्नई को बनाए रखा।

इस बीच गायकवाड़ ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। जब जडेजा आउट हो गए ड्वेन ब्रावो ने मात्र 8 गेंदों पर 23 रन की कैमियो इनिंग खेली। आखिर में चेन्नई का स्कोर 156-6 का रहा और मुंबई को 157 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई की पारी में दिग्गज खिलाड़ियों के फ्लॉप होने के चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, जबकि गायकवाड़ की 88 रनों की पारी देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

सोशल मीडिया पर उड़ रहा बल्लेबाजों का मजाक

एमएस धोनी मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021