ध्रुव जुरेल के साथ हुआ धोखा, अचानक टूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा
Published - 27 Feb 2024, 01:40 PM

भारतीय युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। निचले क्रम पर जुझारू पारी खेल उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद से ही ध्रुव जुरेल की चारों तरफ खूब वाहवाही हो रही है। क्रिकेट जगत के दिग्गज भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के साथ लाखों रुपये का धोखा हो गया है। चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा....
Dhruv Jurel के साथ हुआ लाखों रुपये का धोखा
रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाज टीम की पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप हुए। इंग्लिश गेंदबाजों ने इन खिलाड़ियों को सस्ते में पवेलीयन वापिस भेज दिया, जिसके बाद भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आने लगी।
ऐसे में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) संकटमोचक बनकर उभरे और तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल भारत की लाज बचा ली। उन्होंने 90 रन जड़ते हुए मेजबान टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसकी बाद से ही ध्रुव जुरेल को खूब बधाइयाँ मिल रही है। इस बीच मॉरिस गैरेज ने भी उन्हें शुभकामाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसको यूजर्स ने गलत समझ लिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
बधाई देने के लिए किया गया था पोस्ट
दरअसल, मॉरिस गैरेज ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर अपनी नई एमजी हेक्टर द नेक्स जेन गाड़ी के साथ एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा था कि, "टीम इंडिया को बधाई और ध्रुव जुरेल को शबाशी। हमने आपको स्टंप्स के पीछे देखा है और अब हम आपको गाड़ी के व्हील के पीछे देखना चाहते हैं।"
मॉरिस गैरेज कंपनी का यह पोस्ट देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी ध्रुव जुरेल को अपनी गाड़ी का नया मॉडल गिफ्ट कर रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को कार देने को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, मॉरिस गैरेज अपना यह पोस्ट डिलीट कर चुकी है। उनका मानना है कि उनके पोस्ट को गलत तरीके से लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर