बैंगलोर के प्रसंशको के लिए आई बुरी खबर, इस वजह से कम ओवरों का होगा चौथा वनडे मैच

Published - 25 Sep 2017, 03:49 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीन मैच हो गए हैं। भारतीय टीम ने इन तीनों ही मैचों को जीतने के साथ ही सीरीज पर तो कब्जा कर लिया है। ऐसे में अब इस सीरीज में औपचारिकता भर रह गई है। भारतीय टीम ने सीरीज सील कर दी है। तो वैसे भारतीय टीम के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अब नाक की लड़ाई रह गई है।

बैंगलुरू वनडे मैच पर भी मंडराया बारिश का खतरा

इंदौर में तीसरा वनडे होने के बाद अब कारवां बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गया है जहां पर सीरीज का चौथा वनडे मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा लेकिन इस वनडे मैच को लेकर एक बार फिर से इंद्र देवता के कहर का खतरा मंडरा रहा है।

वैसे भी इस सीरीज के अब तक खेले गए तीनों मैचों पर बारिश का खतरा बरकरार रहा, लेकिन किसी तरह मैच को पूरा खेला गया, लेकिन जहां तक बेंगरुलू की बात हैं वहां पर अगले 48 घंटों में भारी बारिश और तूफान आने का अनुमान है।

बैंगलुरू में अगले 24 से 48 घंटों के बीच हो सकती है तेज बारिश

बैंगलुरू में पिछले 24 घंटो से कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के बीच बैंगलुरू में तेज बारिश के साथ ते हवा का अनुमान लगाया है। बैंगलुरू में हो रही पिछले 24 घंटो से बारिश के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पिच पर बारिश का प्रभाव नहीं होने देने को लेकर पिच को सुखाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। पिच क्यूरेटर के इस प्रयास से चौथे वनडे मैच के होने पर ओवरों की कटौती से बचा जा सकेगा।

सीरीज में अब तक खेले गए तीनों मैचों में रहा है बारिश का साया

इस सीरीज में अब तक के तीनों की मैचौं में बारिश का खतरा बराबर मंडराता रहा है। जहां तक पहले वनडे मैच की बात करें तो पहली पारी के बाद हुई दो घंटो की बारिश के चलते ओवरो में कटौती की गई और दूसरी पारी में खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को 21 ओंवर खेलने पड़े।

इसके बाद कोलकाता वनडे मैच भी बारिश से बीच में कुछ देर के लिए रोका गया वहीं इंदौर में भी तीसरे वनडे मैच में बारिश हुई ती लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

Tagged:

Virat Kohli MS Dhoni steven smith australia India