RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड है. बता दें कि आईपीएल 2017 के 27वें मैच में आरसीबी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9.4 ओवर में सिर्फ 49 रन पर ढेर हो गई. यह क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड है. लेकिन आरसीबी (RCB')का ये शर्मनाक रिकॉर्ड टूट गया है. एक टीम महज 29 रन पर ऑलआउट होकर यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
RCB का टूटा शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त महिला बिग बैश लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स महिला टीम ने आरसीबी (RCB )के 49 रन पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टूर्नामेंट के एक मैच में मेलबर्न स्टार्स महिला टीम महज 29 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनिंग बल्लेबाज से लेकर 11वें नंबर के खिलाड़ी ने बल्ले से कोई योगदान नहीं दिया. आपको बता दें कि मेलबर्न स्टार्स वुमेन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स वुमेन के सामने यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है।
मेलबर्न स्टार्स महिला टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
विमेंस बिग बैश लीग 2023 के चौथे मैच में मेलबर्न स्टार्स विमेन ने आरसीबी (RCB ) का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया . आपको बता दें कि यह मैच 21 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर खेला गया था. इस मैच में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए केटी मैक (86 रन) और लॉरा वोल्वार्ड्ट (47 रन) ने शानदार पारियां खेलीं.
दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सका एक भी बल्लेबाज
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ मेलबर्न स्टार्स महिला टीम पूरी तरह से बिखर गई. एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों के सामने सभी बल्लेबाज बेहद निजी स्कोर पर आउट हो गए. आपको बता दें कि इस दौरान मेलबर्न स्टार्स का कोई भी बल्लेबाज ढाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका. सोफिया डंकले ने सबसे ज्यादा 9 रन की पारी खेली. इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 2 या 3 रन से ज्यादा की पारी नहीं खेली. टीम का निराशाजनक स्कोरकार्ड ऊपर देखा जा सकता है. हालांकि इस निराशाजनक प्रदर्शन ने आरसीबी (RCB )का शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान की कुटाई कर रचा इतिहास, विराट-रोहित सपने में भी नहीं तोड़ सकते ये रिकॉर्ड