टीम इंडिया के लिए बुरा सपना साबित होगा यह खिलाड़ी, श्रीलंका के बाद टेस्ट में भी बांग्लादेश से हारेगा भारत

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mehdi Hasan Miraz , Team India , IND vs BAN

IND vs BAN: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-0 से गंवा दी। गौतम गंभीर की यह पहली सीरीज थी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साथ ही 27 साल बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए अपने घर में बांग्लादेश की मेजबानी करने जा रही है।

इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम को इस सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह एक बांग्लादेशी क्रिकेटर है, जिसका हालिया प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए बुरा सपना साबित हो सकता है। कौन है यह खिलाड़ी आइए जानते हैं?

IND vs BAN सीरीज में टीम इंडिया के लिए बुरा सपना साबित होगा यह खिलाड़ी

  • भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में मेहंदी हसन मिराज टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन सकते हैं।
  • ऐसा उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है। साथ ही भारत की कमजोरी को देखते हुए भी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
  • मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को स्पिन खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों की सीरीज में स्पिनरों ने भारत के 27 विकेट चटकाए थे।

मेहंदी हसन मिराज का प्रदर्शन काफी शानदार

  • यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मेहंदी हसन मिराज टीम इंडिया के लिए मुसीबत साबित हो सकते हैं।
  • इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने पाकिस्तान में एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए हैं और 77 रन बनाए हैं।
  • इतना ही नहीं, दूसरे टेस्ट में भी मेहंदी ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। साथ ही अब तक खेले गए मैचों में उनका बल्ला जमकर गरजा है।

मेहंदी हसन मिराज के लिए टीम इंडिया को रहना होगा तैयार

  • खबर लिखे जाने तक मेहंदी हसन मिराज 66 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि मेहंदी भारतीय दौरे पर बांग्लादेश टीम के लिए घातक हथियार साबित हो सकते हैं।
  • उन्हें नजरअंदाज करना टीम इंडिया के लिए बड़ी गलती हो सकती है, इसलिए गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए एक अच्छी योजना तैयार करनी होगी। ताकि इस खिलाड़ी के लिए कोई समाधान निकाला जा सके।

ये भी पढ़ें: DPL 2024 में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर तोडा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

team india IND vs BAN Mehdi Hasan Miraz