हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने के लिए एक सर्वे कराया गया था और कराये गये सर्वे के बहुमत में 'हाँ' को समर्थन दिया गया है.
सर्वे में शामिल होने वाले 1.27 करोड़ लोगो में से 61.6 प्रतिशत लोगो ने समलैंगिक शादी के समर्थन में वोट किया है. वही 38.4 लोग इसके खिलाफ थे. आपको बता दे, कि सर्वे में ऑस्ट्रेलिया के 79.5 प्रतिशत लोगो ने हिस्सा लिया था.
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर भी कर रही अब समलैंगिक शादी
ऑस्ट्रेलिया में किये गये सर्वे के रिजल्ट को देखकर ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर मेघन स्कट भी अब समलैंगिक शादी करने की योजना बना रही है. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर मेघन स्कट सर्वे में आये इस फैसले से काफी खुश है.
ट्विट कर प्रशंसको को दी जानकारी
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट की तेज गेंदबाज मेघन स्कट ने अपने एक ट्विट के जरिये अपने समलैंगिक शादी करने की योजना अपने प्रशंसको को बताई है.
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेघन स्कट ने अपने एक ट्विट में अपनी पार्टनर की फोटो लगाते हुए समलैंगिक शादी करने की योजना बताते हुए लिखा, "सभी लोगो की हाँ, के बाद मैं अब अपनी जिंदगी में अपने प्यार से शादी करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती."
यहाँ देखे मेघन स्कट का ट्विट
It’s a #YES 🌈 now to plan a wedding 💁🏼👰🏼 Can’t wait to marry the love of my life ❤️ #ssm #lovewins #marriageequality pic.twitter.com/Ecj7iHHsQt
— Megan Schutt (@megan_schutt) November 15, 2017
क्रिसमस तक बन जायेगा कानून
The people of Australia have spoken and I intend to make their wish the law of the land by Christmas. This is an overwhelming call for marriage equality. pic.twitter.com/PWZbH5H71r
— Malcolm Turnbull (@TurnbullMalcolm) November 14, 2017
क्रिसमस तक बन जायेगा कानून
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया ने लोगो को करारा जवाब दिया है, उन्होंने शादी के अधिकार की बराबरी के समर्थन में वोट किया है. लोगो ने ज्यादातर हाँ में वोट किया है."
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने ट्विट करते हुए भी इस बात की जानकरी दी और समलैंगिक शादियों के लिए क्रिसमस तक कानून बनाने की बात कही है.
ऐसा रहा है अबतक मेघन स्कट का क्रिकेट करियर
आपको बता दे, कि ऑस्ट्रेलिया की महिला तेज गेंदबाज मेघन स्कट अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट मैच, 43 वनडे मैच और 27 टी20 मैच खेले है. जिनमे ऑस्ट्रेलिया की महिला तेज गेंदबाज मेघन स्कट ने टेस्ट में 9 विकेट वनडे में 62 विकेट व टी20 में 23 विकेट लिए हुए है.
वीडियो ऑफ़ द डे