ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर मेग लेनिंग (Meg Lanning) ने निजी ब्रेक के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर ली है। 16 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एकदिसवीय मैच के जरिए उन्होंने कमबैक किया है। साल 2022 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद उन्होंने क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया था। इस ब्रेक के दौरान उन्होंने कई ऐसे काम किए जिनको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। तो चलिए विस्तार में जानते हैं इस बारे में......
Meg Lanning ने पाकिस्तान सीरीज के जरिए की शानदार वापसी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के साल 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स जीतने के बाद स्टार क्रिकेटर मेग लेनिंग ने निजी कारणों के चलते क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया था। उनका कहना था कि उन्होंने ये ब्रेक तरोताजा होने के लिए लिया है। लेकिन इस ब्रेक के दौरान उन्होंने कई ऐसे काम किए जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की इस दिग्गज खिलाड़ी ने काफी ट्रेवलिंग की और कैफे में लोगों के झूठे बर्तन भी धोए।
ये अनुभव हासिल करने के बाद अब उन्होंने कई महीनों बाद मैदान पर वापसी की है। वह ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद जारी वनडे सीरीज का हिस्सा बनी है, जिसका पहला मुकाबला 16 जनवरी को खेला गया। उन्होंने धमाकेदार वापसी करते हुए 76 गेंदों पर 67 रन बनाए और सलामी बल्लेबाज फोएबे लीचफील्ड के साथ 138 की शानदार साझेदारी निभाई।
Meg Lanning करेंगी राष्ट्रीय टीम की अगुवाई
वहीं, वापसी करने के बाद मेग के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी का भार आने वाला है। वह फरवरी से साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करती हुई नजर आने वाली हैं। कमबैक करने से पहले मेग ने कहा था कि वो सिर्फ क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहती थी। खुद को थोड़ा समय देना चाहती थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप ही उनकी वापसी का कारण नहीं है, लेकिन पिछले साल के आखिर में उन्होंने इसकी पुष्टि कर दी थी कि वो खेलना और कप्तानी जारी रखना चाहती है. उनका इस पर ध्यान है।
Meg Lanning ने दिलाए हैं ऑस्ट्रेलिया को 6 वर्ल्ड कप के खिताब
लेनिंग (Meg Lanning) ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 6 विसवहकप अपने नाम करने वाली टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने कंगारू टीम के लिए 2 वनडे और 4 टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं। 15 शतकों के साथ उनके नाम महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसी के साथ बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भारत के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रियाई टीम की 9 रन से खितबी जीत हुई थी।