टीम इंडिया की सबसे बड़ी दुश्मन के WPL में आते ही बदले सुर, भारत की तारीफ में कही दिल छू लेने वाली बात

Published - 05 Mar 2023, 04:28 PM

Meg Lanning: टीम इंडिया की सबसे बड़ी दुश्मन के WPL में आते ही बदले सुर, भारत की तारीफ में कही दिल छू...

मेग लेनिंग (Meg Lanning) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को महिला प्रीमियर लीग 2023 के अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल हुई। मैच की शुरुआत भले ही टीम ने टॉस हारकर की, लेकिन खिलाड़ियों के धुआंधार प्रदर्शन ने इस हार को टीम की जीत में बदल दिया। इस मैच में मिली जीत से कप्तान मेग काफी खुश हुईं। इसके अलावा उन्होंने WPL में भारतीय खिलाड़ियों के साथ और भारत में खेलने का अनुभव को भी साझा किया। साथ ही मैच में मिली जीत को लेकर भी बयान दिया।

Meg Lanning ने पहले मैच में मिली जीत को लेकर दिया बयान

Meg Lanning

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग काफी खुश हुईं। मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि,

"बहुत ही दिलचस्प मुकाबला था। खेलने के लिए शानदार वेन्यू और क्राउड भीअद्भुत था। यहां खेलने में काफी मजा आया। हम गेंदबाजी को लेकर चिंतित थे। लेकिन बल्लेबाजी के लिए ज्यादा टेंशन नहीं थी। शेफाली को दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आया। बहुत मज़ा आया, हम हर समय मुस्कुरा रहे थे।"

ये भी पढ़ें: VIDEO: WPL 2023 के पहले ही मुकाबले में हुआ बड़ा ब्लंडर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया जन-गण-मन का अपनाम

Meg Lanning ने भारतीय खिलाड़ियों पर कही बड़ी बात

Team India

मेग ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलने में अच्छा लगा। इस टूर्नामेंट की खास बात यही है कि इसमें देश-विदेश के खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं। मेग ने कहा,

"इस टूर्नामेंट के बारे में यही सबसे अच्छी बात है कि आप ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेल पाते हैं जिनके साथ आप किसी और स्तर पर नहीं खेल सकते। भारतीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना काफी अच्छा है। हमें लगा कि यह एक अच्छा स्कोर है। मगर यह इतना अच्छा विकेट था कि हमें पता था कि हमें अच्छी गेंदबाजी करनी है। टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना शानदार है।"

गौरतलब यह है कि टॉस हारकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में RCB 8 विकेट पर 163 रन बनाने में ही कामयाब हुई। परिणामस्वरूप, टीम के हाथों 60 रनों से शर्मनाक हार लगी।

यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत की तूफ़ानी बल्लेबाजी और झूलन के इस दांव ने गुजरात को किया ढेर, मुंबई ने 143 रनों से जीता WPL का पहला मुकाबला

Tagged:

Meg Lanning WPL 2023 DC vs RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.