वर्ल्ड कप 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा तगड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने अचानक लिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा तगड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने अचानक लिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास

World Cup 2023: देश में इस समय वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है, जहां टूर्नामेंट अपने लीग स्टेज के आखिरी दौर में चल रहा है। लीग चरण के बाद सेमीफाइनल के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम भारत और साउथ अफ्रीका के बाद सेमीफइनल में पहुंचने वाली टीम बानी है। कंगारू टीम ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। इन सबके बीच अब ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ने बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया है। टीम के कप्तान ने 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है।

World Cup 2023 के बीच Meg Lanning ने लिया संन्यास

Meg Lanning - Australia Women Cricket Team Captain
एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) सेमीफइनल में पहुंच चुकी है। वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning )ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह इस साल दक्षिण अफ्रीका में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेली है। अब उन्होंने सभी को चौंकाते हुए 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मालूम हो 31 वर्षीय खिलाड़ी लैनिंग दुनिया की सबसे सफल कप्तानों में से एक है। लेकिन खिलाड़ी द्वारा अचानक लिया गया ये फैसला दुनिया की सबसे सफल कप्तानों में से एक थीं।

मेग लैनिंग ने कहाMeg Lanning

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच संन्यास लेते वक्त मेग लैनिंग (Meg Lanning )ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बारे में कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाना एक कठिन निर्णय था, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए सही समय है। मैं 13 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर का आनंद लेने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली रही हूँ, लेकिन मुझे पता है कि अब मेरे लिए कुछ नया करने का सही समय है।' आप टीम की सफलता के लिए खेल खेलते हैं, मैंने जो हासिल किया उस पर मुझे गर्व है और अपने साथियों के साथ साझा किए गए पलों को मैं संजो कर रखूंगी,''

साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 टेस्ट, 103 वनडे और 132 टी20 मैच खेलने वाली खिलाड़ी में कहा, मैं अपने परिवार, अपने सहकर्मियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे उच्चतम स्तर पर अपना पसंदीदा खेल खेलने की अनुमति दी। मैं उन सभी प्रशंसकों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया।'

7 बार ऑस्ट्रेलिया को बनाय विश्व विजेता

मेग लैनिंग (Meg Lanning )ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में कंगारू टीम 7 बार विश्व कप (World Cup 2023)चैंपियन बनी है। इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में भी उनकी कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी। कप्तानी के मामले में वह भारत के महेंद्र सिंह धोनी से भी आगे निकल गईं। लैनिंग ने टी20 वर्ल्ड कप में 26 में से 21 मैच जीते। इस दौरान उनकी जीत का प्रतिशत 80 फीसदी रहा। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में 30 में से सिर्फ 20 मैच ही जीत सकी।

फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलती आएंगी नजर

मेग लैनिंग (Meg Lanning )ने निस्संदेह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगी। यानि वह डब्लूपीएल , बिग बैश लीग में खेलती नजर आती रहेंगी। अगर उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें उन्होंने साल 2010 में उन्होंने पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। ऑस्ट्रलिया के वह अपने 13 साल लंबे करियर में 6 टेस्ट, 103 वनडे और 132 T20 मैच खेली हैं. इन तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : भारत वर्ल्ड कप हारे या जीते, हर हाल में संन्यास लेगा ये खिलाड़ी, पहले ही ढूंढ चुका है दूसरी नौकरी

australian cricket team World Cup 2023 Meg Lanning