Meera Bai Chanu: कॉमलवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हो चुका है और अब तक इस खेल में भारत के कई महारथी देश को गौरवान्वित करा चुका हैं. इस खेल के दूसरे दिन मेडल टैली में भारत का खाता खुला. पहला मेडल संकेत महादेव सरगर ने वेटलिफ्टिंग के 55 किग्रा कैटेगरी में दिलाया. इस दौरान उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो) का वजन उठाया. हालांकि महज एक किलो के अंतर से वो गोल्ड मेडल अपने नाम करने से चूक गए.
लेकिन, ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू (Meera Bai Chanu) ने ये मौका अपने हाथ से नहीं जाने दिया और देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. भारत के लिए यह मोमेंट वाकई का गर्व करने वाला रहा. उनकी इस जीत को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से लेकर कई खिलाड़ी सेलिब्रेट करते हुए नजर आए.
गोल्ड मेडल लाकर छाईं Meera Bai Chanu
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन वेटलिफ्टिंग में ही एक और मेडल मिला है. जी हां गुरुराज पुजारी (Gururaja Poojary) ने 61 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज को अपने नाम किया. उन्होंने 269 किग्रा का वजन उठाया और भारत को दूसरा मेडल दिलाया. वहीं मीराबाई चानू ने देश के लिए गोल्ड जीतकर खुद को साबित कर दिया. उन्होंने इस दौरान कुल 201 किग्रा का वजन उठाया. सिल्वर मेडल जीतने वाली वेल्टलिफ्टर उनसे 29 किलो पीछे रह गई थीं.
मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. चानू ने स्नैच राउंड के बाद 12 किलो की भारी-भरकम बढ़त भी बना ली थी. स्नैच में उन्होंने 88 किलो वजन उठाया. जबकि क्लीन और जर्क में 113 किलो वजन उठाया. उन्होंने इस कैटेगरी में रिकार्ड बनाया है. अब उनके ओर से रचे गए इतिहास को हर कोई सेलिब्रेट कर रहा है.
सहवाग से लेकर इन खिलाड़ियों ने दी Meera Bai Chanu को बधाई
What a wonderful performance by #MirabaiChanu to give India it's first gold at the CWG games. Proud of you . pic.twitter.com/usXMRJk8y3
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 30, 2022
Brilliant first day for India at the #CWG2022 as we bag all - a🥇🥈 and 🥉 in #Weightlifting. Many congratulations to @mirabai_chanu, Sanket Sargar and Gururaja Poojary for their performance 🫡 You have made 🇮🇳 proud. Well done 👏🏻 pic.twitter.com/Wc25jnVYdR
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) July 30, 2022
Gold 🏅it is!
— Jay Shah (@JayShah) July 30, 2022
Congratulations @mirabai_chanu for winning gold in the women's 49kg weightlifting. #CWG2022 #Cheer4India #B2022 pic.twitter.com/ByJQTF0ECz
Golden performance by our girl! Way to go 🇮🇳 #MirabaiChanu pic.twitter.com/jVnHougiCF
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 30, 2022
Here’s to a wonderful start at the #CommonwealthGames!!👏
— Ishant Sharma (@ImIshant) July 30, 2022
Congratulations to #MirabaiChanu for winning India’s first gold medal at the #CWG2022!! Way to go!!
Jai Hind!! 🇮🇳 @mirabai_chanu pic.twitter.com/OfZRahdMaY
Miles ahead of the competition @mirabai_chanu! 🏋🏼♂️
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 30, 2022
Winning the Gold Medal 🥇 and in the process setting a #CommonwealthGames record is a double delight!
Heartiest congratulations and keep making India proud. 👏🏻#CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/O9TtXS96WP
Congratulations to our weightlifting champions for bagging India the first two medals this #CommonwealthGames2022.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 30, 2022
Sanket Sargar going ahead despite his injury to win silver was commendable. Kudos to P Gururaja for his bronze medal as well. pic.twitter.com/J5SPd5LUi4