CWG 2022: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, सहवाग से लेकर तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने तारीफों में बाधें पुल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virender Sehwag congratulates Mirabai Chanu for winning the gold medal

Meera Bai Chanu: कॉमलवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हो चुका है और अब तक इस खेल में भारत के कई महारथी देश को गौरवान्वित करा चुका हैं. इस खेल के दूसरे दिन मेडल टैली में भारत का खाता खुला. पहला मेडल संकेत महादेव सरगर ने वेटलिफ्टिंग के 55 किग्रा कैटेगरी में दिलाया. इस दौरान उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो) का वजन उठाया. हालांकि महज एक किलो के अंतर से वो गोल्ड मेडल अपने नाम करने से चूक गए.

लेकिन, ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू (Meera Bai Chanu) ने ये मौका अपने हाथ से नहीं जाने दिया और देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. भारत के लिए यह मोमेंट वाकई का गर्व करने वाला रहा. उनकी इस जीत को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से लेकर कई खिलाड़ी सेलिब्रेट करते हुए नजर आए.

गोल्ड मेडल लाकर छाईं Meera Bai Chanu

 Meera Bai Chanu winning the gold medal

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन वेटलिफ्टिंग में ही एक और मेडल मिला है. जी हां गुरुराज पुजारी (Gururaja Poojary) ने 61 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज को अपने नाम किया. उन्होंने 269 किग्रा का वजन उठाया और भारत को दूसरा मेडल दिलाया. वहीं मीराबाई चानू ने देश के लिए गोल्ड जीतकर खुद को साबित कर दिया. उन्होंने इस दौरान कुल 201 किग्रा का वजन उठाया. सिल्वर मेडल जीतने वाली वेल्टलिफ्टर उनसे 29 किलो पीछे रह गई थीं.

मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. चानू ने स्नैच राउंड के बाद 12 किलो की भारी-भरकम बढ़त भी बना ली थी. स्नैच में उन्होंने 88 किलो वजन उठाया. जबकि क्लीन और जर्क में 113 किलो वजन उठाया. उन्होंने इस कैटेगरी में रिकार्ड बनाया है. अब उनके ओर से रचे गए इतिहास को हर कोई सेलिब्रेट कर रहा है.

सहवाग से लेकर इन खिलाड़ियों ने दी Meera Bai Chanu को बधाई

CWG 2022