"वो वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा डॉन है..", इस दिग्गज ने माना जय शाह का लोहा, दे डाला ऐसा बयान
Published - 20 Jun 2024, 11:28 AM

Table of Contents
Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई बेहतरीन काम किए हैं। महिला और पुरुष दोनों ही टीमों के लिए उनका काम सराहनीय है। अपनी रणनीतिक सूझबूझ के लिए मशहूर शाह ने अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। एक विदेशी दिग्गज ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के सचिव जय शाह के काम को सराहा है। इस दिग्गज ने उन्हें क्रिकेट वर्ल्ड का सबसे ताकतवर व्यक्ति माना है, आइए आपको बताते हैं कि वो कौन हैं।
दिग्गज ने Jay Shah को क्रिकेट का सबसे ताकतवर व्यक्ति बताया
- दरअसल, हाल ही में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष मार्क निकोलस ने भारतीय क्रिकेट को लेकर बात की है,
- जहां उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) के विश्व क्रिकेट में दबदबे का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि शाह विश्व क्रिकेट के सबसे ताकतवर व्यक्ति हैं।
"शाह विश्व क्रिकेट में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं"- निकोलस
एमसीसी के अध्यक्ष मार्क निकोलस ने हाल ही में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा,
"शाह विश्व क्रिकेट में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं। उन्हें (Jay Shah) एक शक्तिशाली व्यक्ति घोषित करना क्रिकेट की दुनिया पर शाह के व्यापक प्रभाव को दर्शाता है। बीसीसीआई के सचिव के रूप में शाह वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पसंद और कार्यों के लिए जाने जाते हैं। विश्व स्तर पर क्रिकेट पर उनका बड़ा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने रणनीतिक दृष्टि और क्रिकेट के भविष्य को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाई है।"
View this post on Instagram
जय शाह ने किया शानदार काम
- मालूम हो कि जय शाह (Jay Shah) 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव बने थे।
- वह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं। तब से, वह विश्व मंच पर भारतीय क्रिकेट में अपना योगदान दे रहे हैं।
- शाह ने सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय क्रिकेट के लिए कई बेहतरीन काम किए। मालूम हो कि शाह ने पिछले साल महिला क्रिकेट के लिए महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया था, जिसका सफल दूसरा सीजन कुछ महीने पहले ही आयोजित किया गया था।
- उन्होंने टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन योजना दी , जिसके तहत खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अलावा पैसे कमा सकते हैं।
- इसके अलावा पिछले साल देश ने वनडे विश्व कप का आयोजन किया था, जहां भारत ने 9 टीमों की शानदार मेजबानी की थी।
ये भी पढ़ें :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हो गया काम तमाम, अब किसी भी हाल में नहीं जीतेगी ट्रॉफी, वजह है खतरनाक
Tagged:
indian cricket team bcci jay shah Mark Nicholasऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर