मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कड़ी मेहनत करने वाले ग्राउंड्समैन के लिए बड़ा ऐलान किया है. कोरोना महामारी के दौर में जिन ग्राउंड्समैन्स की वजह से आईपीएल का 15वां सीजन सफल हो पाया था. अब उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सम्मान के रूप बड़ी सौगात देने जा रही है. यकीनन ये MCA का एक सराहनीय कदम है।
MCA ग्राउंड्समैन को देगा 1-1 लाख की सम्मान राशि
एक समय ऐसा लग रहा था कि पिछली बार की इंडियन प्रीमियर लीग 2022 को भी देश से बाहर कराना पड़ेगा. लेकिन, बीसीसीआई ने पूरी मेहनत और मशक्कत के बाद आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही सफल रूप से करवा दिया. जो अपने आप में काबिल- ए-तारीफ है. दर्शक जिस मैच का लाइव आनंद लेते हैं. उसमें एक खिलाड़ी से लेकर ग्राउंड्समैन की भी अहम भूमिका होती है. जिसकी वजह से मैच सफल रूप से हो पाता है.
वहीं कोरोना की वजह से आईपीएल 2022 का आयोजन इस बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम के अलावा पुणे के एमसीए स्टेडियम में हुआ. इस महामारी के दौर में ग्राउंड्समैन्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर मैच को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने ग्राउंड्समैन को 1-1 लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखा है. इस प्रस्ताव को MCA के शीर्ष परिषद की बैठक में हरी झंडी मिल सकती है.
BCCI पहले ही दे चुकी है पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को सौगात
BCCI
भारती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई एक के बाद एक बोल्ड फैसले लेता जा रहा है. BCCI के सचिव ने पहले पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन को दोगुना करने का ऐलान किया था. जिसके बाद खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के इस फैसले का दिल से स्वागत किया था.
वहीं आईपीएल 2022 के सीजन का सफल समापन होने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को इनाम देने की घोषणा की थी. जय शाह ने ट्विटर पर ऐलान किया था कि बोर्ड क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 1.25 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर देगा. छह स्टेडियम के लिए अलग-अलग ईनामी राशि की घोषणा की गई थी.