BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया था। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को टेस्ट सैलरी के अलावा और पैसे देने के लिए टेस्ट इंसेंटिव स्कीम बनाई है, जिसके तहत टीम इंडिया के टेस्ट खिलाड़ियों को बोर्ड से अच्छी खासी रकम मिलने वाली है. इसी कड़ी में बोर्ड अब घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों पर भी मेहरबान हो गया है. बोर्ड ने घरेलू खिलाड़ियों की फीस बढ़ाने का प्लान बनाया है. आइए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं...
एमसीए BCCI जितना खिलाड़ियों को पैसा देगा
- मालूम हो कि मुंबई ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. खिताब जीतने के सिर्फ 10 दिन बाद मुंबई के खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई.
- मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) अपने खिलाड़ियों को नए सीजन के लिए घरेलू क्रिकेट में बीसीसीआई (BCCI) द्वारा दी जाने वाली मैच फीस के बराबर मैच फीस का भुगतान करने का फैसला किया है.
- एमसीए के अध्यक्ष अमोल काले ने शनिवार को यह घोषणा की. एमसीए ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य रणजी ट्रॉफी के महत्व को बढ़ावा देना और एमसीए के तहत लाल गेंद क्रिकेट के विकास को बढ़ावा देना है.
अगले रणजी सीजन से मुंबई के खिलाड़ियों को पैसा मिलेगा
एमसीए अध्यक्ष काले ने बीसीसीआई (BCCI) की घरेलू फीस के बराबर करने का प्रस्ताव रखा, जिसे राज्य इकाई की शीर्ष परिषद ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया.
अध्यक्ष अमोल काले ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "एमसीए अगले सीजन से रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को अतिरिक्त मैच फीस का भुगतान करेगा. हमें लगा कि खिलाड़ियों को अधिक कमाई करनी चाहिए, खासकर उन्हें जो रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेलते हैं."
रेड बॉल क्रिकेट हमारे लिए मायने रखता है- अमोल काले
अमोल काले ने कहा, "लाल गेंद क्रिकेट हमारे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि रणजी ट्रॉफी मुंबई में सभी के लिए एक विशेष स्थान रखती है. यह घोषणा मुंबई द्वारा रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद की गई है. मुंबई की जीत के बाद एमसीए ने भी अपने खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा दी गई 5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के बराबर राशि दी थी."
ये भी पढ़ें : IPL 2024 POINTS TABLE: KKR की जीत ने बढ़ाई CSK की टेंशन, SRH की हार के बाद ये 4 टीमें कर रहीं प्लेऑफ में क्वालीफाई
मुंबई के हर खिलाड़ी को एक मैच के लिए मिलेंगे इतने पैसे
- बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने 2021 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की मैच फीस में बदलाव किया था.
- इसके तहत 1-20 मैच खेलने वालों को प्रतिदिन 40 हजार रुपये, 21-40 मैच खेलने वालों को 50 हजार रुपये और 50 से अधिक मैच खेलने वालों को प्रतिदिन 60 हजार रुपए मिलते है.
- यानी मोटे तौर पर कहें तो मुंबई के एक खिलाड़ी को एक रणजी सीजन के लिए 2.40 लाख रुपये मिलते हैं. लेकिन अब अगले सीजन से उन्हें 4.80 लाख रुपये मिलेंगे.
ईशान और अय्यर की इस हरकत से नाराज है बीसीसीआई
- गौरतलब हो कि आईपीएल के आने के बाद से देश के कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं और आईपीएल में खेलने को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं.
- हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने इस पर सख्त रवैया अपनाया था और ऐसे नियम बनाने के संकेत दिए थे कि जब कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं है और फिट है तो उस स्थिति में उसे घरेलू टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहना होगा.
- हाल ही में इसी कड़ी में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर बीसीसीआई कि गाज गिरी और दोनों को अपना सेंट्रल कान्ट्रैक्ट खोना पड़ा.
ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र तक खेला टेस्ट क्रिकेट, फिर इटली और नीदरलैंड में रहे भारत के राजदूत, अब IPL से भी जुड़ा नाम