"हर कोई जडेजा नहीं होता..." लाइव टीवी शो में ही मयंती लैंगर ने कर दिया संजय मांजरेकर को ट्रोल, जानिए पूरा मामला

Published - 31 Aug 2022, 12:21 PM

"हर कोई जडेजा नहीं होता..." लाइव टीवी शो में ही मयंती लैंगर ने कर दिया संजय मांजरेकर को ट्रोल, जानिए...

Sanjay Manjrekar: इन दिनों दुबई में एशियाई देशों का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 2022 खेला जा रहा है. 28 अगस्त को भारत पाक मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत मिली. भारत की जीत के बाद रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और संजय मांजरेकर के बीच प्रेजेंटेशन के दौरान की गयी बात काफी वायरल हो गयी थी. इसी क्रम में एक और वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आ रही है जिसमें टीवी प्रज़ेंटर मयंती लैंगर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को ट्रोल करती हुई नजर आ रही है.

मेरे से बात करने में दिक्कत तो नहीं कोई - Sanjay Manjrekar

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रविवार को खेले गये भारत पाक मुकाबले में कॉमेंट्री कर रहे मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से पूछा कि "आपको मेरे साथ बात करने में कोई दिक्कत तो नहीं है?" जिस पर जडेजा ने मुस्कुराते हुए कहा कि "नहीं उन्हें कोई दिक्कत नहीं है."

बता दें कि साल 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान संजय मांजरेकर ने रविन्द्र जडेजा को लेकर एक विवादित बयान दिया था. मांजरेकर ने एक टीवी शो के दौरान रविंद्र जडेजा को “बिट्स एंड पीसीस” वाला क्रिकेटर बताया था. जिसका जवाब देते हुए जडेजा ने भी तीखे शब्दों में कहा था, चाहे कैसे भी क्रिकेटर हों लेकिन उनसे (संजय मांजरेकर) तो ज़्यादा ही मैच खेले हैं और खेल भी रहे हैं, साथ ही लगातार सीखते हुए आगे भी बढ़ रहे है. इसके कुछ समय बाद ही जब रविंद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक लगाया था तो मांजरेकर को भारी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था.

मयंती लैंगर ने ऐसे ली चुटकी

Sanjay Manjrekar

ऐसे में बुधवार को खेले जाने वाले भारत और हांगकांग के मैच से पहले बात टीवी प्रोग्राम पर बात करते हुए एक बार फिर से मयंती ने मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को रविन्द्र जडेजा का नाम लेकर ट्रोल किया है. दरअसल भारत पाक मुकाबले में स्लो ओवर रेट की बात पर स्कॉट स्टायरिश ने कहा की इसका एक ही विकल्प है की जल्दी से अपने ओवर खत्म करें. इसी पर मयंती ने कहा है की हर कोई जडेजा (Ravindra Jadeja) नहीं होता है. मांजरेकर इसके बाद कुछ भी कहते हुए नज़र नहीं आए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है.

https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1564792001895473152

Tagged:

ravindra jadeja sanjay manjrekar asia cup Video Mayanti Langer