Mayank Yadav क्यों है खास ?
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में मयंक यादव (Mayank Yadav) को डेब्यू का मौका मिल सकता है. जिन्हें लंबे समय से टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. लेकिन आईपीएल में चोटिल होने की वजह से जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ स्क्वाड में जगह मिली है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज यादव का यादव की कप्तानी में डेब्यू होना तय है. इसकी वजह ये यह कि अर्शदीप के अलावा कोई सीनियर गेंदबाज नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें कप्तान सूर्या एकादश में शामिल कर सकते हैं. वहीं दूसरी मयंक ने आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंक खूब सुर्खियां बटोरी थी. ऐसे में फैंस की इस बात पर भी नजर रहेगी कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट कैसा प्रदर्शन करते हैं.
हर्षित राणा को करना पड़ सकता है इंतजार
हर्षित राणा को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. लेकिन, पहले मैच में उनके शामिल किए जाने की संभावनाए कम नजर आ रही है. बता दें कि मयंक यादव (Mayank Yadav) डेब्यू कैप मिलती है तो भारत 3 पेसर और 2 स्पिनर के साथ उतर सकता है.
ऐसे में राणा का आगामी बचे 2 मैचों में किसी एक में चांस दिया जा सकता है. बता दें कि कोलकाता नाइट राइजर्स ने इस साल हैदराबाद को हराकर आईपीएल की खिताब जीता था. इस पूरे सीजन में हर्षित राणा ने कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने 19 विकेट अपने खाते में जोड़े. इससे पहले सीजन यानी साल 2023 में 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.
टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.