IPL 2025 : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन दिसंबर में होना है। इससे पहले इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि नीलामी में सबसे महंगा गेंदबाज कौन होगा। इसी कड़ी में आपको उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन पर नीलामी में करोड़ों की बारिश हो सकती है। इन पर करोड़ों की बारिश की वजह इनका हालिया प्रदर्शन और पिछले सीजन में इनकी घातक गेंदबाजी है। यही वजह है कि इन पर मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इन तीन खिलाड़ियों पर बरसेगी करोड़ों कि रकम
मयंक यादव
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में मयंक यादव पर पैसों की बारिश होना लगभग तय है। इसकी वजह उनका हालिया प्रदर्शन और उनकी तेज गेंदबाजी का हुनर है। बता दें कि मयंक पिछले सीजन में एलएसजी के लिए खेले थे, जहां उन्होंने कम मैच खेले थे। लेकिन उन्होंने अपने असली हुनर को उन मैचों में दिखाया, जो उन्होंने खेले। मयंक ने यहां स्पीड के साथ गेंदबाजी की।
साथ ही उन्होंने सही लाइन पर गेंदबाजी की, जो एक गेंदबाज के लिए बहुत जरूरी है। यही वजह है कि नीलामी में मयंक पर जमकर पैसा बरसा। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो मयंक ने आईपीएल 2024 में चार मैच खेले और सात विकेट लिए।
आकाश मधवाल
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले आकाश मधवाल ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। सिर्फ इसी गेंदबाज ने नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन यहां खराब रहा। लेकिन आकाश ने आईपीएल 2023 में गेंद से काफी अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने बुमराह जैसे गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाया था।
यही वजह है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में उन पर पैसों की बारिश हो सकती है। आईपीएल 2023 में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो आकाश ने 7 मैचों में 13 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 7.77 रहा। वहीं आईपीएल 2024 में भी उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया।
मुकेश कुमार
टीम इंडिया से बाहर चल रहे मुकेश कुमार हाल फिलहाल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पहले दलीप ट्रॉफी में अच्छा खेला। फिर ईरानी ट्रॉफी में उन्होंने अच्छा खेला, जिसका फायदा अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में देखने को मिल सकता है। बता दें कि मुकेश दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, जहां उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था।
यानी वो ज्यादा अच्छा नहीं खेले थे। लेकिन इस समय वो जिस फॉर्म में हैं वो कमाल का है। अगर उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलाकर 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 29 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma ने दिखाई दरियाली, कार एक्सिडेंट के बाद सरफराज खान के भाई से मिलने पहुंचे उनके घर