टीम इंडिया में मयंक यादव के लिए बड़ा मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस गेंदबाज को कर सकते हैं रिप्लेस

Published - 31 Mar 2024, 07:07 AM

mayank-yadav-may-get-a-chance-to-replace-mohammed-shami-in-t20-world-cup-2024

Mayank yadav: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला 21 वर्षीय गेंदबाज़ मयंक की वजह से चर्चा में रहा. लखनऊ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने मैच में घातक गेंदबाज़ी की और पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों को जमकर परेशान भी किया. उनकी तेज रफ्तार के आगे विरोधी बल्लेबाज़ दहशत में भी दिखे.

उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे तेज़ गेंद फेक कर सुर्खियां बटोर ली, जिसके बाद क्रिकेट के गलियारों में उनकी टी-20 विश्व कप 2024 खेलने की चर्चाएं तेज़ हो गईं. अब ऐसे में टी20 विश्व कप 2024 नजदीक आ रहा है और तेज गेंदबाजों को लेकर चयनकर्ताओं के बीच मंथन जारी है. ऐसे में अगर इस युवा गेंदबाज पर सेलेकटर्स विचार करते हैं तो किसकी जगह मौका मिल सकता है, चलिए जानते हैं..

Mayank Yadav ने अपनी गेंदबाजी से किया कमाल

  • लखनऊ की ओर से मयंक यादव (Mayank yadav) इस मैच में सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ रहे. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 47 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया.
  • उनकी शानादर गेंदबाज़ी की वजह से प्लेयर ऑफ द खिताब के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. मयंक ने अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित कर लिया है.
  • वे 156 की गति से गेंदबाज़ी कर आईपीएल 2024 में अब तक सबसे तेज़ गति की गेंद फेकने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं. मयंक की शानदार स्पेल की वजह से अब उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने की बातें चारो ओर हो रही हैं.
  • उन्हें इस खिलाड़ी की जगह भारतीय टीम में मौका भी मिल सकता है.

इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका

  • मयंक यादव (Mayank yadav) को विश्व कप 2024 में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की वजह से मौका भी मिल सकता है. शमी इन दिनों चोट के कारण क्रिकेट के एक्शन से दूर है.
  • विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर हाईएस्ट विकेटटेकर बनने वाले शमी आईपीएल में भी भाग नहीं ले रहे हैं. कुछ दिन पहले ही लंदन में उनकी सर्जरी कराई गई थी.
  • वे विश्व कप 2024 की रेस से बाहर भी हो चुके हैं. ऐसे में मयंक यादव को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उनकी जगह शामिल कर सकते हैं.

साल 2022 में बने थे टीम का हिस्सा

  • मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 में 20 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन दो साल में मयंक लखनऊ की ओर से अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे.
  • लेकिन आईपीएल 2024 में जब उन्हें पहली बार लखनऊ से खेलने का मौका मिला, तब उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित कर लिया और आईपीएल 2024 में अब तक सबसे तेज़ गेंद फेकने का रिकॉर्ड भी बनाया.

ये भी पढ़ें: “ये शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा”, 155 की रफ्तार से पंजाब की धज्जियां उड़ाने वाले मयंक यादव ने लूटी महफ़िल

Tagged:

team india T20 World Cup 2024 Mohammed Shami LSG vs PBKS Mayank Yadav