Mohammed Siraj: श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए तैयारी कर रही है. टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 6 अक्टूबर से होने जा रहा है, आखिरी मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा.
टी-20 सीरीज़ में मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिलने की उम्मीद है. उन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा निराश किया है. उनकी जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है.
Mohammed Siraj का पत्ता होगा साफ
- बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए मोहम्मद सिराज का पत्ता साफ हो सकता है. उन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा निराश किया है. आईपीएल 2024 में भी उन्होंने औसतन गेंदबाज़ी की.
- इसके अलावा सिराज ने टी-20 विश्व कप 2024 में भी खराब गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी सिराज ने वनडे और टी-20 सीरीज़ में निराशजनक प्रदर्शन किया. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जानी वाली सीरीज़ के लिए सिराज का पत्ता साफ हो सकता है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर युवा गेंदबाज़ मयंक यादव पर भरोसा जता सकते हैं. मयंक ने आईपीएल 2024 में खास कमाल किया था.
- साथ ही उन्होंने आईपीएल 2024 में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया. पूरे सीज़न उन्होंने विरोधी बल्लेबाज़ों के घुटने टेकवाए थे. इस लिहाज़ से चयनकर्ता मयंक को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में मौका दे सकते हैं.
- उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले गए 7 मैच में 7 विकेट अपने नाम किया, जबकि 6.99 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.
Mohammed Siraj का ऐसा रहा है प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में सिराज अपनी गेंदबाज़ी के दौरान खासा महंगे साबित हुए. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 15 विकेट हासिल किया था. इस दौरान उन्होंने 9.19 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.
- वहीं हाल ही में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में सिराज ने 3 मैच में केवल 1 विकेट हासिल किया, वहीं वनडे सीरीज़ में भी उनकी ओर से ऐसा ही प्रदर्शन देखनो को मिला. उन्होंने 3 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें: धोनी, रोहित और कपिल देव नहीं बल्कि ये दिग्गज है भारत का सबसे महान कप्तान, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया नाम