बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले गौतम गंभीर चलेंगे चाल, 22 साल के इस खूंखार खिलाड़ी को देंगे सप्राइज़ एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
Border Gavaskar Trophy 2024-25 से पहले गौतम गंभीर चलेंगे चाल, 22 साल के इस खूंखार खिलाड़ी को देंगे सप्राइज़ एंट्री  

Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारत की टीम अगले महीने 19 सितंबर को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। इसके बाद रोहित शर्मा की टीम को न्यूजीलैंड का सामना करना है। भारत को कीवी टीम के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

लेकिन टीम इंडिया के लिए असली चुनौती नवंबर और दिसंबर में होगी, जब भारतीय खिलाड़ी पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। इस बार यह रेड बॉल टेस्ट सीरीज आसान नहीं होने वाली है। क्योंकि इस बार कंगारू टीम इस ट्रॉफी को अपने पास रखने की पूरी कोशिश करेगी।

ऐसे में कोच गौतम गंभीर के लिए यह दौरा आसान नहीं होने वाला है, इसलिए वह एक घातक तेज गेंदबाज को टीम में जरूर शामिल करेंगे। कौन है यह गेंदबाज, आइए जानते हैं।

Border Gavaskar Trophy 2024-25 में होगी एंट्री

  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25 )के लिए टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका जरूर मिलेगा।
  • ये तीनों ही गेंदबाज भारत की बॉलिंग यूनिट को संभालेंगे। इस बात की काफी संभावना है कि चौथे गेंदबाज के तौर पर मयंक यादव को चुना जाए।
  • मालूम हो कि मयंक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। वह 150 किलोमीटर की रफ्तार से बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं और सटीक लाइन लेंथ पर बॉलिंग करना भी समझते हैं।

मयंक को मौका देने से फायदा

  • आपको बता दें कि मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में डेब्यू किया था और उन्होंने अपने डेब्यू सीजन से ही सभी को अपना दीवाना बना लिया था।
  • चोट के कारण वह भले ही पूरा आईपीएल सीजन नहीं खेल पाए हों। लेकिन उन्होंने जितना भी खेला, सभी को काफी प्रभावित किया।
  • खासकर उनकी तेज गेंदबाजी, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25 ) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का घातक हथियार हो सकती है।

मयंक यादव का प्रदर्शन शानदार

  • यह तो सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई मैदानों की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद होती है। अगर ऊपर कोई ऐसा गेंदबाज मिल जाए, जो लगातार 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके तो यह टीम के लिए सोने पर सुहागा हो सकता है।
  • ऐसे में अगर भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25 ) के लिए मयंक यादव का चयन करती है तो यह रोहित शर्मा की टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।
  • आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN सीरीज से पहले कप्तान के दिल में हुआ छेद, आनन-फानन में करानी पड़ी सर्जरी

team india Border Gavaskar Trophy 2024-25 Mayank Yadav