Suryakumar Yadav: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर में जारी दूसरा टेस्ट मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा हुआ है। टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं। कानपुर टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो गया है।
टेस्ट सीजन को देखते हुए कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टीम में 3 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
Suryakumar Yadav की कप्तानी में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav), हर्षित राणा (Harshit Rana) और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) शामिल हैं। हर्षित राणा और नितीश कुमार इससे पहले भी टीम इंडिया का हिस्सा थे।
लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था। जबकि आईपीएल (IPL) में अपने प्रदर्शन के दम पर मयंक यादव को पहली बार टीम में जगह दी गई है। ये तीनों ही खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस बार अपना इंटरनेशनल टी20 डेब्यू कर सकते हैं।
IND vs BAN टी20 सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) से पहले खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबलों को देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। इसके अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को भी टी20 से ब्रेक दे दिया गया है। ये तीनों ही खिलाड़ी इस समय भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
NEWS 🚨 - #TeamIndia’s squad for T20I series against Bangladesh announced.
More details here - https://t.co/7OJdTgkU5q #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DOyz5XGMs5
— BCCI (@BCCI) September 28, 2024
IND vs BAN टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 6 अक्टूबर, 2024- ग्वालियर
दूसरा टी20- 9 अक्टूबर, 2024- दिल्ली
तीसरा टी20- 12 अक्टूबर, 2024- हैदराबाद
यह भी पढ़ेंः IPL 2025 के नियम
यह भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव के भाई पर भी गौतम गंभीर ने दिखाई मेहरबानी, अगली सीरीज में टीम इंडिया में दिया मौका