New Update
Mohammad Siraj: लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी भारतीय चयनकर्ताओं ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना है. सिराज आईपीएल 2024 में भाग ले रहे हैं और अब तक खेले गए 9 मैच में उन्होंने खराब गेंदबाज़ी करते हुए केवल 6 विकेट अपने नाम किया है.
इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 9 से उपर का रहा है. इसके बावजूद भी उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में मौका दिया गया. लेकिन सिराज की जगह पर इन तीन धुरंधर गेंदबाज़ों को मौका दिया जा सकता था, जिन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से विरोधी बल्लेबाज़ों के पसीने छुड़ाए हैं. कौन है वो तीन खुंखार गेंदबाज़ आईए जानते हैं.
मयंक यादव
- अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से आईपीएल 2024 में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव को टी-20 विश्व कप 2024 से नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
- मयंक आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 की सबसे तेज़ गेंद फेक चुके हैं. उन्होंने इस मैच में 156 किमी प्रतिघंटे की रफतार से गेंद फेकी थी.
- इसके अलावा उन्होंने अपनी स्टीक लाइन लेंथ से भी खासा प्रभावित किया है. ऐसे में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)की जगह उन्हें मौका दिया जा सकता था.
- अब तक खेले गए 4 मैच में वे 7 विकेट भी झटक चुके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी काफी किफायती रहा है. उन्होंने 6.99 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं.
संदीप शर्मा
- राजस्थान रॉयल्स के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने खासा कमाल किया है. उन्होंने आईपीएल 2023 में भी अपनी स्टीक गेंदबाज़ी से विरोधी बल्लेबाज़ों के घुटने टेकवाए थे.
- उन्हें भी सिराज की जगह पर मौका दिया जा सकता था. संदीप के पास डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए कई वेरिएशन मौजूद है, जो उन्हें बल्लेबाज़ों को परेशान करने में मदद करती है.
- संदीप आईपीएल 2024 में 4 मैच खेलते हुए 8 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है और 7.13 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं.
- संदीप विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज़ और यूएसए में धमाल मचा सकते थे. लेकिन उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया.
हर्षित राणा
- केकेआर के युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा का नाम भी लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है. हर्षित ने अब तक आईपीएल 2024 में धारदार गेंदबाजी से केकेआर को कई मैच जीताएं हैं.
- उन्होंने सीज़न के पहले ही मैच में एसआरएच के खिलाफ आखिरी ओवर में धमाल मचाया था और टीम को शानदार जीत दिलाई थी. इसके अलावा अब तक वे पूरे टूर्नामेंट में डेथ ओवर में स्टीक गेंदबाज़ी करते दिखे हैं.
- वे भी भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल कर सकते थे. उन्हें भी मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)की जगह पर मौका दिया जा सकता था. लेकिन उन्हें भी नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
- आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 8 मुकाबले में राणा ने 11 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन खर्च कर 3 विकेट लेना रहा है.