New Update
Mayank Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड के ऐलान अब से कुछ दिन में हो जाएगा. उसे पहले टीम इंडिया को एक खुशखबरी मिली है. आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेल रहे 21 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव पूरी तरह फिट हो गए है. चोट के कारण उन्हें पिछले कुछ मैच मिस करने पड़े थे. लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने सभी फिटनेस टेस्ट पूरे कर लिए हैं. वह कब मैदान पर वापसी करने वाले है आइए आपको बताएं?
मयंक यादव हुए पूरी तरह फिट
- दरअसल, लखनऊ पिछले कुछ मैचों से मयंक यादव (Mayank Yadav) की वापसी का इंतजार कर रहा था.
- लेकिन लखनऊ को इस बात से राहत मिली होगी कि आखिरकार वह फिट हो गए. हाल ही में इस बारे में लखनऊ के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने उनकी फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया कि,
- 'मयंक फिट हैं. उन्होंने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं. वह गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक हैं. उम्मीद है कि वह कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम 12 का हिस्सा होंगे.'
चयनकर्ता के सामने मयंक हैं बड़ा विकल्प
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान मयंक को चोट लग गई थी और वह एक ओवर के बाद ही मैदान छोड़कर चले गए.
- उनकी चोट काफी गंभीर थी इसलिए उन्हें की मुकाबलों से बाहर होना पड़ा. वहीं बात करें इस युवा गेंदबाज की तो मयंक यादव (Mayank Yadav) ने इस सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
- पहले ही मैच में उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी का हुनर सबको दिखाया. उन्होंने 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता.
- इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी 3 विकेट लेकर सुर्खियों में आ गए.
- उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते उन्हें टीम इंडिया में वर्ल्ड कप 2024 का दावेदार माना जा रहा था.
- लेकिन वह चोटिल हो गये, जिससे उनका दावा कमजोर हो गया. लेकिन अब भारतीय टीम की घोषणा से पहले वह फिट हैं. ऐसे में चयनकर्ता के पास एलएसजी खिलाड़ी चुनने का विकल्प होगा.
- फिलहाल वो मैदान पर कब वापसी करेंगे इसे लेकर किसी भी तरह की अपडेट सामने नहीं आई है.
- क्योंकि मयंक पूरी तरह से फिटनेस हासिल कर चुके हैं तो आने वाले आईपीएल 2024 मुकाबलों में दिख सकते हैं.
मयंक ने अपनी रफ्तार वाली गेंदबाजी से सबको दीवाना बनाया
- मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आरसीबी के खिलाफ मैच में सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी.
- उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, मयंक ने पंजाब के खिलाफ मैच में 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की.
- वहीं आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 156.7 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
- यह इस सीजन की अब तक की सबसे तेज गेंद थी. मयंक ने इस सीजन 3 मैच खेलते हुए लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए 6 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें : ब्रायन लारा ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम, 9 साल से बाहर इस खिलाड़ी समेत मयंक यादव को मौका