T20 वर्ल्ड कप 2024 से मोहम्मद सिराज का पत्ता काट सकता है ये गेंदबाज, 24 गेंदों में मचा डाली तबाही

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 से Mohammed Siraj का पत्ता काट सकता है ये गेंदबाज, 24 गेंदों में मचा डाली तबाही

Mohammed Siraj: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होने वाला है. आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों का प्रदर्शन विश्व कप 2024 में जगह बनाने के लिए काफी अहम है. यही वजह है कि तमाम भारतीय खिलाड़ी जिनके स्कवॉड में चुने जाने की हल्की भी संभावना है तो वे जोरदार प्रदर्शन कर उस संभावना को और मजबूत कर रहे हैं. लेकिन इसी कड़ी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पिछड़ सकते हैं. सिराज का पत्ता विश्व कप से कट सकता है.

Mohammed Siraj का कट सकता है पत्ता

  • मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से टी 20 विश्व कप 2024 से बाहर हो चुके हैं.
  • इस वजह से विश्व कप स्कवॉड में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम तय माना जा रहा था.
  • लेकिन आईपीएल के शुरुआती 3 मैचों में जिस तरह का उनका प्रदर्शन रहा है और ओवरऑल टी 20 में जो उनका रिकॉर्ड रहा है उसे देखते हुए उनका नाम विश्व कप स्कवॉड से बाहर हो सकता है.

IPL 2024 में प्रभावी नहीं दिखे हैं

  • मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आरसीबी के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं.
  • टीम कैसा प्रदर्शन करेगी ये सिराज के प्रदर्शन पर भी निर्भर करता है लेकिन सीजन के शुरुआती 3 मैचों में वे प्रभावी नहीं रहे हैं.
  • उन्हें विकेट भी नहीं मिल रहे और महंगे भी साबित हो रहे हैं. 3 मैचों में वे 11 ओवर में 110 रन लुटा चुके हैं और सिर्फ 2 विकेट उन्हें मिला है.
  • वहीं आईपीएल के कुल 82 मैचों में वे महज 80 विकेट ले सके हैं. बात अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो 10 मैचों में 12 विकेट उनके नाम है.
  • ये रिकॉर्ड उनके वनडे और टेस्ट के आंकड़े से काफी कमजोर है.  वनडे में 41 मैचों में 68 और 27 टेस्ट में 74 विकेट उनके नाम है.
  • सिराज का टी 20 फॉर्मेट में प्रदर्शन कभी भी प्रभावशाली नहीं रहा. टी 20 विश्व कप में जगह बनाने के लिए उनके पास आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन ही एकमात्र विकल्प है.
  • लेकिन शुरुआती मैचों में मिली असफलता ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है.

ये गेंदबाज विकल्प बनकर उभरा है

  • मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)  की जगह टी 20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में मयंक यादव (Mayank Yadav) को जगह दी जा सकती है.
  • घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलने वाले मयंक ने 30 मार्च में आईपीएल में एलएसजी के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया.
  • मैच बेशक पहला था लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी मयंक ने की उसने भारत भविष्य को दिखा दिया है.
  • मयंक के पास स्पीड के साथ स्विंग, लाइन लेंथ सब कुछ है. पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लेते हुए लखनऊ को मैच जीता दिया.
  • इस दौरान उन्होंने 150 से उपर की स्पीड से गेंदबाजी की. 155.8 की स्पीड उनकी सबसे तेज गेंद रही. 140 से कम स्पीड की उन्होंने गेंद ही नहीं की.
  • अगर 21 साल के इस युवा गेंदबाज का प्रदर्शन आगे के मैचों में भी ऐसा ही रहा है तो उन्हें सीधे विश्व कप में जगह मिल सकती है. इसका सीधा नुकसान सिराज को ही हो सकता है.

ये भी पढ़ें- “उसकी वजह से ही…”, SRH को एकतरफा मैच में रौंदकर गदगद हुए शुभमन गिल, इस बूढ़े खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

team india Mohammed Siraj T20 World Cup 2024 Mayank Yadav