बुमराह भी टी20 क्रिकेट से लेने जा रहे हैं संन्यास, वसीम अकरम से भी खतरनाक ये गेंदबाज करेगा जस्सी को रिप्लेस

Published - 02 Jul 2024, 04:39 AM

Mayank Yadav , Jasprit Bumrah , T20 cricket

Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने संन्यास की घोषणा कर दी। तीनों खिलाड़ियों ने आधिकारिक तौर पर टी20 इंटरनेशनल मैचों को अलविदा कह दिया। साथ ही ये भी कहा कि युवा खिलाड़ी टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोहली, रोहित और जडेजा ही नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कौन सा खिलाड़ी उनकी जगह लेगा?

Jasprit Bumrah की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम का अगला मिशन चैंपियन ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ट्रॉफी 2025 है।
  • ऐसे में सभी सीनियर खिलाड़ियों का फोकस इन दोनों पर रहने वाला है।
  • यानी सभी सीनियर खिलाड़ी वनडे और टेस्ट पर ही फोकस करेंगे,इसलिए इस बात की संभावना ज्यादा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) भी फिलहाल अनआधिकारिक तौर पर टी20 क्रिकेट से हट जाएंगे।
  • ताकि वह टेस्ट और वनडे के लिए खुद को तरोताजा रख सकें।

आईपीएल में मयंक यादव का अच्छा रहा है प्रदर्शन

  • हालांकि अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) को टी20 क्रिकेट से हट जाते है तो उनकी जगह टी20 में मयंक यादव को तैयार किया जा सकता है।
  • आपको बता दें कि मयंक बेहद शानदार गेंदबाज हैं। हाल ही में हुए आईपीएल 2024 में उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ी थी।
  • मयंक की खासियत यह है कि वह तेज गति के साथ-साथ सटीक लाइन लेंथ पर भी गेंदबाजी कर सकते हैं।
  • अक्सर तेज गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाते हैं, लेकिन मयंक के साथ ऐसा नहीं है। वह सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर सकते हैं।

आईपीएल में मयंक यादव का प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में मयंक यादव के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने सिर्फ चार मैच खेले।
  • लेकिन इन चारों मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
  • उन्होंने चार मैचों में 6 की इकॉनमी और 12 की औसत से कुल 7 विकेट लिए। आंकड़ों से इस खिलाड़ी के शानदार होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: कप्तान बनने के बाद भी शुभमन गिल नहीं बचा पाए अपने दोस्त का करियर, BCCI ने संन्यास लेने पर कर दिया है मजबूर

Tagged:

team india jasprit bumrah Mayank Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.