Mayank Yadav , Team India , Border Gavaskar Trophy 2024-25, ind vs aus

Border Gavaskar Trophy 2024-25: टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन बांग्लादेश से ज्यादा भारत के लिए चुनौती न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जो अक्टूबर में खेली जाएगी। लेकिन असली चुनौती नवंबर-दिसंबर में होगी, जब भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। आपको बता दें कि इस साल की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली जाएगी।

यानी साफ है कि यहां तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलने वाला है। शमी, बुमराह और सिराज की तिकड़ी का चयन लगभग तय है। लेकिन चौथे गेंदबाज को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। चौथा तेज गेंदबाज कौन है, किसे मौका मिलेगा, आइए आपको बताते हैं।

Border Gavaskar Trophy 2024-25 में चौथे गेंदबाज के तौर पर शामिल होगा ये खिलाड़ी

  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25)के लिए टीम इंडिया में चौथे गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह और खलील अहमद के नाम काफी चर्चा में हैं।
  • इस बात की प्रबल संभावना है कि इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को चौथे गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।
  • लेकिन यह भी संभव है कि इन दोनों में से किसी को मौका न मिले। बल्कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में दिल्ली के मयंक यादव का चयन हो सकता है।

मयंक यादव अपनी स्पीड से सबको चौंका सकते हैं

  • आपको बता दें कि मयंक यादव ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। लेकिन जिस तरह की काबिलियत वो लेकर आते हैं। वो दिन दूर नहीं जब वो भारत के लिए डेब्यू करेंगे।
  • मालूम हो कि मयंक ने आईपीएल 2024 में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने सबको अपना दीवाना बना लिया था।
  • वजह थी उनकी तेज गेंदबाजी। मयंक अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।
  • सिर्फ स्पीड ही नहीं बल्कि उनकी लाइन लेंथ भी सटीक है, जो स्पीड के साथ सोने पर सुहागा है। ऐसे में अगर वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए टीम इंडिया में चुने जाते हैं तो कोई हैरानी नहीं होगी।

मयंक अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को कर सकते हैं परेशान

  • गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के मैदान स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होते हैं। ऐसे में अगर टीम इंडिया मयंक यादव जैसे तेज गेंदबाज को अपनी टीम में लेती है तो भारत को यहां फायदा हो सकता है।
  • आपको बता दें कि बीते सीजन आईपीएल 2024 में उन्होंने सिर्फ चार मैच खेले थे जिसमें 6 की इकॉनमी और 12 की औसत से विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: BCCI के पैसों पर फुल ऐश कर रहा है ये खिलाड़ी, चंद मैच में फ्लॉप प्रदर्शन कर ले रहा है करोड़ों की सैलरी