पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को खूब तंग किया है। 50 ओवर के क्रिकेट में उन्होंने जलवा बिखेरा है। इसके बावजूद आशीष नेहरा वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए जो इतिहास में अन्य खूंखार गेंदबाजों को मिला।
बार-बार चोटिल होने के कारण उन्हें (Ashish Nehra) कई बड़े मौके गंवाने पड़े। आज हम आपको ऐसे ही एक खूंखार गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीम इंडिया का दूसरा आशीष नेहरा बन सकता है। इंजरी के चलते इस खिलाड़ी के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी....
टीम इंडिया का दूसरा Ashish Nehra बनेगा ये खिलाड़ी!
- आशीष नेहरा (Ashish Nehra) टीम इंडिया का जाना-माना नाम है। साल 1999 में अपना डेब्यू मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
- बतौर गेंदबाज वह टीम के लिए कमाल के नजर आए हैं। लेकिन उनकी गिनती खिलाड़ियों में होती है जिन्हें चोट की वजह से मैदान से बाहर रहना पड़ता है।
- भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा चोटिल होने की वजह से ज्यादातर समय ब्रेक पर रहते थे। इसकी वजह से वह अपने करियर को लंबा नहीं कर सके। 18 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था।
बार-बार चोटिल होना पड़ सकता है भारी
- ऐसे में अब कहा जा रहा है कि भारतीय युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का भी आशीष नेहरा जैसा हाल हो सकता है। इंजर्ड होने की वजह से वह अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं।
- जबकि भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम शामिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कुछ समय पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि यदि मयंक यादव फिट हो जाते हैं तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है।
- आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। वह विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुए थे।
Ashish Nehra ने भारत के लिए खेले हैं इतने मैच
- लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हें बीच सीजन टीम का साथ छोड़ना पड़ा था। इसलिए आईपीएल 2024 के वह सिर्फ चार ही मैच खेल पाए। ऐसे में यदि मयंक यादव टीम इंडिया में आने के बाद इंजर्ड होते रहते हैं तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
- उनका करियर भी ज्यादा लंबा नहीं हो पाएगा। इसलिए अपनी जगह बनाए रखने के लिए उन्हें फिट रहना होगा। बता दें कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 में क्रमशः 44, 157 और 758 विकेट झटकी है।
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह से भी ज्यादा खूंखार है ये फिनिशर, टीम इंडिया में एंट्री के बावजूद आजतक नहीं मिला डेब्यू
यह भी पढ़ें: मैक्सवेल-फाफ और ग्रीन तीनों को RCB ने किया रिलीज! इन 7 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला