New Update
टीम इंडिया (Team India) जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. उससे पहले भारत में इन दिनों IPL 2024 का 17वां संस्कण खेला जा रहा है. जहां युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सिर्फ फैंस का ही नहीं बल्कि चयनकर्ताओं का भी ध्यान खींचा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को ऐसा तेज गेंदबाज मिलने जा रहा है जो अपनी रफ्तार से पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को पीछे छोड़ सकता है. इस युवा भारतीय तेज गेंदबाज को मौका मिलता है तो रोहित शर्मा एंड कंपनी का ट्रॉफी जीतना तय है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?
Team India को मिला रफ्तार का सौदागर
- इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला गया. इस मैच को केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ ने 28 रनों से जीत लिया.
- इस मैच की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) रहे. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका ही नहीं दिया.
- मयंक ने 4 ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 14 रन खर्च किये और 2 विकेट अपने खाते में जोड़े.
- इस दौरान उन्होंने आईपीएल में अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी.
- इससे पहले यह करिश्मा उमरान मलिक ने किया था. मयंक यादव लगातार रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. जिन्हें रफ्तार का सौदागर भी कहा जाने लगा है.
मयंक रफ्तार में देंगे शाहीन और नसीम को टक्कर
- वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलेगा.
- पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और अब तो मोहम्मद आमिर की वापसी हो चुकी है. इन तीनों तेज गेंदबाजों के पास अच्छी रफ्तार है जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को मुश्किल में डाल सकता है.
- लेकिन, इस बार भारत के पास भी ऐसे तेज गेंदबाज होंगे जो रफ्तार के मामले में इन प्लेयर्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
- मयंक यादव (Mayank Yadav) का नाम टॉप पर चल रहा है, क्योंकि उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. वह लगातार 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे हैं.
T20 World Cup 2024 के सिलेक्शन में पर होगी नजरें
- टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) करीब से IPL 2024 पर निगाहें बनाए हुए हैं.
- उनके नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) को काफी युवा खिलाड़ी मिले हैं. जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया है.
- रिंकू और जायसवाल, रजत, पडिक्कल को अगरकर के कार्यकाल में ही डेब्यू करने का मौका मिला.
- मुख्य चयनकर्ता आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
- ऐसे में चयकर्ताओ की निगाहे मयंक यादव (Mayank Yadav) के सिलेक्शन पर भी रहेगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होता कि उन्हें मौका मिलता या नहीं!
यह भी पढ़ें: RCB का प्लेऑफ तक भी पहुंचना हुआ मुश्किल, इन 3 वजहों से किसी भी हाल में नहीं जीत पाएगी IPL 2024 ट्रॉफी