बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर हुआ बाहर रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान
Published - 28 Feb 2023, 12:32 PM
Irani Cup: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया पहले दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है और क्लीन स्विप की तरफ बढ़ रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच घरेलू क्रिकेट में महत्वपूर्ण ईरानी कप (Irani Cup) भी शुरु होने वाली है जो रेस्ट ऑफ इंडिया और मध्यप्रदेश की टीम के बीच खेली जाएगी. 1 मार्च से शुरु हो रहे ईरानी कप से पहले रेस्ट ऑफ इंडिया को बड़ा झटका लगा है.
मयंक मारकंडे हुए बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/jpg_20221223_164912_0000-1024x576.jpg)
1 मार्च से शुरु हो रहे ईरानी कप (Irani Cup) से ठीक पहले रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी मयंक मारकंडे (Mayank Markande) चोटिल होकर बाहर हो गए. मयंक मारकंडे को ट्रेनिंग के दौरान दाहिनी तर्जनी में चोट लगी है. चयनकर्ताओं ने मयंक (Mayank Markande) के स्थान पर आलराउंडर शम्स मुलानी को टीम में शामिल किया है. बता दें कि जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान भी चोट की वजह से रेस्ट ऑफ इंडिया टीम से बाहर हैं. ऐसे में मयंक का बाहर जाना रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए बड़ा झटका है.
ग्वालियर में होगा मुकाबला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/dd583b068eb42ccfed47164252d25b8af4db7388ca86ed755b255976441f450c.jpg)
रेस्ट ऑफ इंडिया और रणजी चैंपियन मध्यप्रदेश के बीच 1 मार्च से 5 मार्च तक ग्वालियर के कप्तान रुप सिंह स्टेडियम में ईरानी कप (Irani Cup) खेला जाएगा. रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल तथा मध्यप्रदेश टीम की कप्तानी हिमांशु मंत्री कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ा और रोमांचक संघर्ष होने की उम्मीद है.