IND vs SA 2021-22: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दुसरे टेस्ट मुकाबलें में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 372 रनों के भारी अंतर से शिकस्त देकर सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया. इस मैच में भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 150 रन तो वही दूसरी पारी में 62 रनों की शानदार पारी खेली.
अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना हैं. जहाँ टीम के नियमित ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) की टीम में वापसी होना तय हैं. ऐसे में मयंक (Mayank Agrawal) को प्लेयिंग-11 में शायद ही मौका मिले. अब इसको लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.
मयंक अग्रवाल बैकअप ऑप्शन होंगे: संजय बांगर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बाद अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. दौरे की शुरुआत 17 दिसम्बर से खेली जाने वाली पहले टेस्ट मैच से होगी. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भले ही न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली हो लेकिन इसके बावजूद पूर्व कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) का मानना है कि साउथ अफ्रीका टूर पर उन्हें ओपनिंग का मौका नहीं मिलेगा.
संजय बांगर के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और के एल राहुल (KL Rahul) ही फर्स्ट च्वॉइस ओपनर होंगे और मयंक अग्रवाल बैकअप ऑप्शन होंगे. मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 रनों की जबरदस्त पारी खेली और इसके बाद दूसरी पारी में भी बेहतरीन 62 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
बिना किसी शक के केएल राहुल और रोहित शर्मा को ओपन करना चाहिए
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज और बल्लेबाज कोच संजय बांगर ने कहा,
बिना किसी शक के केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ओपन करना चाहिए क्योंकि भले ही मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने बेहतरीन शतक लगाया हो लेकिन आप के एल राहुल और रोहित शर्मा को दरकिनार नहीं कर सकते हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया था. रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर करीब 1000 गेंदों का सामना किया और जब आपका सलामी बल्लेबाज इतनी गेंदे खेल लेता है तो फिर बाकी बल्लेबाजों के लिए विदेशी पिचों पर काम आसान हो जाता है. साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में स्विंग और सीम के खिलाफ आपकी तकनीक का टेस्ट होता है.
17 दिसम्बर से होगी दौरे की शुरुआत
IND vs SA दौरे पर रद्द होने की तलवार लटक रही थी, क्योंकि साउथ अफ्रीका में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. लेकिन इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ANI पर इस बात की पुष्टि कर दी कि टीम इंडिया , साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी. विराट (Virat Kohli) एंड कंपनी 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचों के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. मगर चार T20I मैचों की सीरीज बाद में खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टेस्ट से होगी, जिसका पहला मैच 17 दिसम्बर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा.