PBKS vs RR: मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को 7 मई की शाम को लीग के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स से करारी शिकस्त मिली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरुआत से पहले मयंक अग्रवाल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
जिसके बाद उनकी टीम 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने में कामयाब हुई, लिहाजा रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 190 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। जिसको उन्होंने 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया, मैच के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है।
RR ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से थमाई हार
पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई थी, अबतक फॉर्म से जूझ रहे जॉनी भी इस मैच में शानदार लय में नजर आा रहे थे। इसके चलते पंजाब ने पावरप्ले के भीतर ही 50 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया था। लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गिरने के कारण बल्लेबाजी में गति नहीं बन पा रही थी।
भानुका राजपक्षा लियाम लिविंगस्टोन और कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) लंबी पारी नहीं खेल सके। हालांकि अंत में जितेश शर्मा ने 18 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसने पंजाब के स्कोर को 189 तक पहुंचने में मदद की।
वहीं 190 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए पंजाब किंग्स के गेंदबाज अपनी पकड़ खेल में बनाने में किसी भी मौके पर कामयाब नहीं हुई। क्योंकि शुरुआती ओवर में रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ने मोर्चा खोल दिया था। खासकर यशस्वी ने 68 रन बनाकर रॉयल्स को मैच में आगे खड़ा कर दिया था।
पंजाब की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज कगीसो रबाडा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 50 रन लुटा दिए, वहीं दूसरे छोर पर अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। लेकिन उनका ये प्रयास राजस्थान को 190 से दूर रखने के लिए काफी नहीं था।
PBKS vs RR मैच के बाद Mayank Agrawal का बयान
आईपीएल 2022 में अब ये पंजाब किंग्स की 6वीं हार हो चुकी है। इसके बाद अब इस टीम के लिए प्लेऑफ़ का सफर मुश्किल होता जा रहा है। 10 अंकों पर अटकी हुई पंजाब को अब अपने शेष 3 मुकाबलों में से सभी जीतने होंगे, लेकिन इसके बावजूद नेट रनरेट निर्णायक भूमिका निभा सकता है। राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने कहा,
मुझे लगा कि हमने एक अच्छा स्कोर अर्जित कर लिया है, लेकिन बीच के ओवरों में हम अपनी गेंदबाजी योजनाओं पर टिके नहीं रहे। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शानदार खेल दिखाते रहे और बाउंड्री लगाते रहे। 20 ओवरों तक उनके पक्ष में मोमेंटम बना हुआ था। अर्शदीप किसी शानदार खिलाड़ी से कम नहीं हैं, जब टीम को जरूरत होती है तो वह मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए खड़े रहते हैं। वह टीम में लीडर रहे हैं और यह हमारे लिए शानदार रहा है। हमें अपने संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करना होगा। जॉनी ने आज के मैच में लाजवाब बल्लेबाजी की है।