Mayank Agrawal ने गुजरात को मात देने के लिए खेला था ये बड़ा दांव, जीत के बाद खुद बताई रणनीति

author-image
Mohit Kumar
New Update
Mayank Agrawal Post GT vs PBKS

GT vs PBKS: मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस को उनकी सीजन की दूसरी हार थमाई है। नवी मुंबई डीवाई पाटील स्टेडियम में इस मैच की शुरुआत में गुजरात के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसके तहत उनकी टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाने में कामयाब हुई

लिहाजा पंजाब किंग्स को मैच को जीतने के लिए 144 रन का लक्ष्य मिला। जिसे उन्होंने 2 विकेट गंवा कर 4 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। मैच के नतीजे के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की है।

पंजाब किंग्स ने गुजरात को थमाई 8 विकेट से हार

पंजाब किंग्स के गेंदबाजी क्रम ने गुजरात के खिलाफ संयुक्त तरीके से प्रदर्शन करते हुए रोका। नियमित अंतराल में विकेट गिरने से गुजरात सिर्फ 143 रन ही बना पाई। इसकी शुरुआत ऋषि धवन के एक रॉकेट थ्रो से हुई थी, जिससे उन्होंने शुभमन गिल को बाहर भेजा। गेंद से आज पंजाब के सबसे बड़े स्टार कगीसो रबाडा रहे, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट झटके थे। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लियम लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला।

वहीं इसके बाद 144 रनों का बचाव करते हुए गेंदबाजों ने तीसरे ही ओवर में पहला विकेट चटकाया। जॉनी बेयरस्टो सिर्फ 1 रन बना कर आउट हुए, लेकिन इसके बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे के बीच हुई 87 रनों की साझेदारी गुजरात की पकड़ से मैच को पूरी तरह बाहर ले गई। अंत में लियम लिविंगस्टोन ने आतिशी अंदाज में 10 गेंदों में 30 रन जड़ दिए। नतीजतन पंजाब ने आसानी से सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए।

GT vs PBKS मैच में जीत के बाद Mayank Agrawal का बयान

पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था, क्योंकि गुजरात के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद पंजाब के लिए प्लेऑफ़ की राह मुश्किल हो जाती। लेकिन अब जिस प्रकार ने पंजाब ने टेबल टॉपर को शिकस्त दी है। इससे टीम के आत्मविश्वास में इजाफा होगा, वहीं इस जीत के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच चुकी है। पूरे मैच को लेकर मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने कहा,

हम कुछ  बैक-टू-बैक प्राप्त करना चाहते हैं, इसका यही सबसे बेहतर समय है। हम जॉनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अच्छी ओपनिंग की है, इसीलिए मैंने कहा, ठीक है मैं चार पर बल्लेबाजी करूंगा। लियम को हमने खुलकर खेलने के लिए भेजा, ताकि शिखर अंत तक बने रहे। जिस तरह से उन्होंने खेला वह अच्छा था, जल्दी स्कोर प्राप्त कर लिया। जब हम उस स्थिति में पहुंचे जब लगा कि दो अंक लगभग स्पष्ट हैं, और हम मैच को जल्द से जल्द खत्म कर सकते हैं, तो हम नेट रन-रेट में भी सुधार कर सकते हैं।

गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने कहा

मुझे लगा कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, हमने शुरुआती विकेट हासिल किए और उन्हें बीच में ही चोक कर दिया। इससे हमें वास्तव में उन्हें नीचे-बराबर स्कोर तक सीमित रखने में मदद मिली। शिखर और भानु की साझेदारी हमारे लिए अहम थी।

IPL 2022 IPL 2022 news IPL 2022 latest Update gt vs pbks GT vs PBKS Latest GT vs PBKS IPL 2022 GT vs PBKS Latest News GT vs PBKS 2022 GT vs PBKS 48 IPL 2022 Match GT vs PBKS Latest Updates GT vs PBKS 48 IPL 2022