Mayank Agrawal ने इस स्पेशल प्लान की मदद से दी CSK को मात, गेंदबाजों की तारीफ में पढ़े कसीदे
Published - 25 Apr 2022, 07:17 PM

PBKS vs CSK: मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज के 38वें मैच में 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रनों से मात दी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरुआत से पहले सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था।
जिसके तहत किंग्स के बल्लेबाजों ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बोर्ड पर लगा दिए। लिहाजा जीत के लिए CSK को 188 रन बनाने थे, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 176 रन बनाने में कामयाब हुई। मैच के नतीजे के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
CSK को हराकर पंजाब किंग्स ने दर्ज की चौथी जीत
टॉस गंवाने के बाद पंजाब किंग्स की पारी का आगाज करने आए शिखर धवन और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की जोड़ी शुरुआती ओवर में फंसी हुई नजर आ रही थी। ऐसे में चेन्नई के खिलाफ पंजाब किंग्स की प्लेइंग एलेवन में वापसी कर रहे भानुका राजपक्षे ने शिखर धवन के साथ मिलकर 110 रनों की साझेदारी की। जिसने पंजाब के स्कोर को 187 तक पहुंचाने में मदद की थी। इस दौरान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 88 रनों का योगदान दिया।
वहीं गेंदबाजी में 188 के लक्ष्य का बचाव करते हुए पंजाब किंग्स के गेंदबाजी क्रम ने संयुक्त तरीके से अपना-अपना योगदान दिया। कगीसो रबाडा और ऋषि धवन ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। जिसमने 19वां ओवर भी शामिल था, जिसने पूरी तरह से मैच को पंजाब किंग्स की झोली में डाल दिया।
PBKS vs CSK मैच में जीत के बाद Mayank Agrawal का बयान
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए चेन्नई के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी था, क्योंकि टीम को अपने आखिरी 4 में से 3 मैच में हर का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब जीत के साथ पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में कोलकाता और दिल्ली को पछाड़ते हुए 6वें स्थान पर पहुँच चुकी है, जीत के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने कहा,
मुझे लगा कि अर्श ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, उसने मुश्किल ओवर फेंके, वह हमारे लिए बहुत अच्छा रहा है। यहां तक कि रबाडा ने भी रुतुराज और रायुडू को आउट करने के लिए अच्छी गेंदबाजी की। ये दोनों हमारे लिए बहुत अच्छे रहे हैं। एक टीम के रूप में हमें स्मार्ट होने के बारे में सोचना होगा। आप चाहते हैं कि आपका विरोधी जितना हो सके लंबी बाउंड्री की ओर खेले। एक बल्लेबाज के रूप में भले ही आप गेंदों को मिस कर दें, लेकिन आपको छोटी बाउंड्री के खिलाफ परिणाम मिलेगा। वे पल आपके लिए बेहतर हो जाते हैं। मोमेंटम को जारी रखना जरूरी है, हमने अभी एक मैच जीता है और आगे ज्यादा मैच जीतने की जरूरत है।
Tagged:
IPL 2022 news IPL 2022 latest Update PBKS vs CSK news PBKS vs CSK Update PBKS vs CSK Latest News PBKS vs CSK Latest Update PBKS VS CSK IPL 2022