भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े विजेता मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) रहे. उन्होंने मुंबई टेस्ट मैच में शानदार पारियां खेली. पहले इनिंग में सीधा 150 का आंकड़ा छुआ और फिर दूसरी इनिंग में अर्धशतक (62) ठोका. उनकी इसी पारी की बदौलत उन्हें इस टेस्ट मैच के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है. इस खास सम्मान के बाद मयंक अग्रवाल ने अपने परफॉर्मेंस को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है.
मयंक को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
दरअसल मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रन के बड़े अंतराल से जीत दर्ज की है और ये भारत की अपनी सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत है. इस मुकाबले की जीत के हीरो तो कई खिलाड़ी रहे. लेकिन, मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए भारतीय बल्लेबाज का भी खास योगदान रहा. कानपुर टेस्ट में भी टीम इंडिया जीत के बेहद करीब थी. लेकिन, उस मैच को कीवी बल्लेबाजों ने ड्रॉ करा लिया था.
जबकि मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भारतीय गेंदबाजों ने सेट होने का मौका ही नहीं दिया. केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम के मुख्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वहीं भारतीय गेंदबाजों ने स्पिनर ट्रैक का पूरा फायदा उठाया और कीवी खिलाड़ियों पर पूरी तरह से हावी रहे. मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की बात करें तो उन्होंने इस मैच में कुल 202 रन बनाए.
अपने प्रदर्शन को लेकर मयंक ने किया बड़ा खुलासा
मैच ऑफ द मैच का खिताब मिलने के बाद मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने अपने बयान में कहा,
"इतने शानदार तरीके से खेलकर अच्छा लगा. यह मेरे लिए खास है. कानपुर से मैंने यहां पर कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं की. मैं बस अच्छी गेंद को सम्मान देना चाहता था और खराब गेंद पर रन बनाना चाहता था. मैं रन बनाने की गारंटी तो नहीं दे सकता लेकिन, मैं इसके लिए पूरा प्रयास जरूर करता रहूंगा. राहुल भाई ने कहा था कि देखा सीरीज के बीच में तकनीक पर बात नहीं की जा सकती है. बस तुम अपने प्लान पर अड़े रहो."
इसके अलावा सुनील गावस्कर की ओर से मिली सलाह के बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि
"सुनील गावस्कर सर ने बस कहा था कि बायें कंधे को थोड़ा पीछा रखकर खेलो हंसते हुए. यह अच्छा है कि हम विदेश जा रहे हैं और अपनी टीम के लिए मैच जीत रहे हैं. यही कोशिश हमारी साउथ अफ्रीका में भी रहेगी."