ICC के इस अवॉर्ड में Mayank Agrawal का नाम हुआ शामिल, इन दो खिलाड़ियों से मिल रही टक्कर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KL Rahul की वजह से खतरे में है इन 3 युवा भारतीय खिलाड़ियों का करियर, तीनों ही दिखा चुके हैं बल्ले का जादू

भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. जिन्होंने भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखाया था. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों में मयंक ने ओपनिंग की और बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाई. मयंक अग्रवाल के लिए खुशी की बात ये है कि, ICC की तरफ से दिये जाने वाले इस अवॉर्ड के लिए उनका नाम शामिल किया गया है.

ICC के इस अवॉर्ड Mayank Agrawal का नाम शामिल

Mayank Agrawal

भारत के युवा खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है. क्योंकि पिछली टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल बल्ला जमकर बोला था.  ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब के लिए उनका नाम भी शामिल किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दिसंबर माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस बार के दावेदारों में  मयंक अग्रवाल को भी जगह मिली है. उनके साथ इस रेस में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और इतिहास रचने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल भी हैं.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों में मयंक ने ओपनिंग की और बेहतरीन बल्लेबाजी की. मयंक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में जबरदस्त शतक (150) जमाया और फिर सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली.

Mayank Agrawal के लिए चुनौती बने ये दो खिलाड़ी

Ajaz Patel

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दिसंबर माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदारों के नामों का ऐलान कर दिया है. जिसमें मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल से कड़ी चुनौती मिली.

ऐजाज पटेल हाल ही सुर्खियों में रहें क्यों उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया. वो ऐसा करने वाले पहले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने. एजाज पटेल (Azaz Patel) ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट हासिल करते हुए कुल 14 विकेट के साथ मैच खत्म किया था.

test ranking

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरी तरह इंग्लैंड की टीम पर दवाब बना रखा है. ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब स्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का भी नाम शामिल है. इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज आसानी से जितवाने में मिचेल स्टार्क  (Mitchell Starc)  काअहम योगदान है.

इन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 19.4 की औसत से 14 विकेट हासिल किए और साथ ही 58.5 की औसत से 117 रन भी बनाए. जिसके लिए उन्हें ICC के प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब के लिए नामित किया है.

icc mitchell starc Mayank Agrawal Azaz Patel