रणजी के ‘हीरो’ मयंक अग्रवाल ने हवा में दिखाई इश्कबाजी हवाई झूला पर किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, फोटो हुई वायरल

author-image
AKHIL GUPTA
New Update
रणजी के ‘हीरो’ मयंक अग्रवाल ने हवा में दिखाई इश्कबाजी हवाई झूला पर किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, फोटो हुई वायरल

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला इंदौर में दिल्ली और विदर्भ के बीच चल रहा हैं और इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले मयंक अग्रवाल नहीं खेल रहे हैं क्योंकि अग्रवाल रणजी सीजन में कर्नाटक के लिए खेलते है और इन सीजन में इन्होंने कुल सबसे ज्यादा 1160 रन बनाये हैं. बता दें कि कर्नाटक की टीम फाइनल में तो नहीं पहुँच पायी लेकिन इस बल्लेबाज ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की हैं. बता दें कि इस रणजी सीजन में कर्नाटक का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया है, लेकिन इनकी टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अब तक इस सीजन के हीरो रहे हैं.

publive-image

बता दें कि कर्नाटक टीम के इस सुपर स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में टॉप पर हैं, अग्रवाल ने इस सीजन में 8 मैचों की 13 पारियों में जबरदस्त 105.45 की बल्लेबाजी औसत से कुल 1160 रन बनाये है जिसमें इन्होंने शानदार 5 शतक भी लगाए है और इसमें एक तिहरा शतक भी हैं.

https://www.instagram.com/p/BdTdlYKhjip/?taken-by=mayankagarawal

इसी बीच 26 वर्षीय मयंक ने 'लंदन आई' (टेम्स नदी के किनारे हवाई झूला) में अपनी प्रेमिका यानि गर्लफ्रेंड को उन्हें प्रपोज किया हैं. और उसके बाद उन्होंने यह फोटो अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपलोड की है जिसमें इन्होंने लिखा हैं- मैं इस पल को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. हम दोनों के लिए यह पल हमेशा ताजा रहेगा.' इस प्रकार यह फोटो अब जमकर वायरल हो रहा हैं और मयंक अग्रवाल अब और सुर्खियाँ बटोर रहे हैं.

publive-image

इसी बीच आपको बता दें कि भारत के इस युवा क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी के इस संस्करण में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए थे.

publive-image

दरअसल आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में एक महीने में सबसे ज्यादा 1033 रन बना दिए हैं. इस कारण इन्होंने इन भारतीय दिग्गजों को भी पछाड़ दिया हैं. आपको याद दिला दें कि क्रिकेट इतिहास में एक महीने में सबसे ज्यादा प्रथम श्रेणी में रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज सर लेन हटन के नाम है जिन्होंने जून 1949 में सर्वाधिक 1294 रन बनाए थे.

MAYANK AGARWAL