मयंक अग्रवाल को मिला रणजी में बैक टू बैक शतक ठोकने का ईनाम, अचानक इस सीरीज में अगरकर ने दी एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
मयंक अग्रवाल को मिला रणजी में बैक टू बैक शतक ठोकने का ईनाम, अचानक इस सीरीज में अगरकर ने दी एंट्री

Mayank Agarwal: देश में लाल गेंद का घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी चल रहा है. इस घरेलू टूर्नामेंट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने गुजरात के खिलाफ 103 रन की पारी खेलकर शतक लगाया . इससे पहले भी उन्होंने एक शतकीय पारी खेली थी. अब 32 वर्षीय खिलाड़ी को जल्द ही इन बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है. वह जल्द ही टीम इंडिया में दोबारा एंट्री कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि वह किस सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.

Mayank Agarwal इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे

publive-image

मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 सदस्यीय खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ अगले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन होना बाकी है. इन तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है, जिनका प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा रहा है. उन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों के लिए प्राथमिकता दी जा सकती है. इस कड़ी में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का नाम भी शामिल है.

इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैचों में मिल सकती है जगह

publive-image

आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच मार्च 2022 में खेला था. टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म अब बेहद शानदार है, जिसके चलते वह टीम इंडिया में दोबारा एंट्री कर सकते हैं. इस बात की प्रबल संभावना है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.

मयंक अग्रवाल 2022-23 रणजी सीजन से ही शानदार फॉर्म में हैं. वह पिछले साल रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 9 मैचों की 13 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 990 रन बनाए. उनका औसत 82.50 का रहा. मयंक ने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 249 रन था.

Mayank Agarwal का अंतरराष्ट्रीय करियर

इसके अलावा अगर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं और 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1,488 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. मयंक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 243 रन रहा है.

ये भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच चल रही है दुश्मनी? अब युवराज सिंह ने खुलासा कर मचाई सनसनी

team india india vs england Ind vs Eng Team India Squad mayank aggarwal