अफ्रीका टेस्ट के बीच अगरकर ने लिया बड़ा फैसला, मयंक अग्रवाल को बनाया कप्तान, इस टीम के खिलाफ संभालेंगे कमान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mayank Agarwal

भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) लंबे समय से टीम से बाहर हैं। टीम इंडिया के सिलेक्टर्स उन्होंने लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। मयंक अग्रवाल को पिछले साल आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में देखा गया था। इसके बाद से ही वह टीम में जगह बना पाने में नाकाम रहें। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया। लेकिन अब मयंक अग्रवाल की किस्मत चमक गई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है।

Mayank Agarwal को मिली कप्तानी 

Mayank Agarwal

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला में कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह दी गई है। लेकिन मयंक अग्रवाल इसमें जगह बना पाने में नाकाम रहें। टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर फैंस को एक बार फिर निराश किया। हालांकि, इस बीच मयंक अग्रवाल की किस्मत चमक गई है।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल, मयंक अग्रवाल को आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने रणजी के पिछले सीजन भी कर्नाटक टीम की कप्तानी की थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

विराट कोहली ने दिया था डेब्यू करने का मौका 

Mayank Agarwal

साल 2018 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया था। किंग कोहली की अगुवाई में उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मुकाबले खेले। मयंक अग्रवाल ने 21 टेस्ट मुकाबलों में चार शतक और दो दोहरे शतक जड़ते हुए 1488 रन बनाए हैं। इसके अलावा पांच एकदिवसीय मैच में वह 17.20 के औसत से 86 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। बता दें कि मयंक अग्रवाल ने मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। 

रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम 

मयंक अग्रवाल (कप्तान), रवि कुमार समर्थ, देवदत्त पडिक्कल, निकिन जोस (उपकप्तान), मनीष पांडे, शुभांग हेगड़े, शरथ श्रीनिवास (विकेटकीपर), वैसाख विजय कुमार, वासुकी कौशिक, विदवथ कावेरप्पा, के शशिकुमार, सुजय सातेरी (विकेटकीपर), डी निश्चल, एम वेंकटेश, किशन एस बेदारे और एसी रोहित कुमार।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india indian cricket team MAYANK AGARWAL sa vs ind SA vs IND 2023