6,6,6,4,4,4... देवधर ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल के बल्ले ने उगली आग, गेंदबाजों की कुटाई कर जड़े 278 रन

Published - 30 Jul 2023, 02:04 PM

6,6,6,4,4,4... देवधर ट्रॉफी में Mayank Agarwal के बल्ले ने उगली आग, गेंदबाजों की कुटाई कर जड़े 278 रन

Mayank Agarwal: भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए साल 2022 में भारत के लिए खेला था. जिसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी है. अंग्रवाल लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा. इन दिनों मंयक पांडुचेरी में देवधर ट्रॉफी खेल रहे हैं. जहां उनका बल्ला आग उगल रहा है.

Mayank Agarawal ने ठोका अर्धशतक

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) साउथ जोन की टीम के कप्तान है. उन्होंने देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy 2023) में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए दावा ठोक दिया है. शनिवार को ईस्ट जोन और साउथ जोन के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरूआत करते हुए अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. उन्होंने ईस्ट जोन के खिलाफ 88 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.

मयंक अग्रवाल का बल्ला उगल रहा है आग

Mayank Agrawal-KL Rahul

घरेलू क्रिकेट में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने देवधर ट्रॉफी में अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने अभी इस इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले हैं. जिसमें 84, 32, 98, 64 रनों की पारी खेली. यानी उन्होंने अभी तक 278 रन बना डाले हैं. मंयक नोर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ 32 रनों पर आउट हो गए अन्यथा उन्होंने तीनों मैचों में फिफ्टी जड़ी है. जबकि पिछले महीने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 76, 55, 83 रनों बेहतरीन पारियां खेली थी.

Mayank Agarwal की टीम ने ईस्ट जोन को हराया

इस मुकाबले में ईस्ट जोन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जोकि पूरी तरह से उनकी हक में नहीं क्योंकि सौरव तिवारी की अगुवाई वाली टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 46 औवर में 229 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें विराट सिंह ने 49 रनों की सर्वाधिक रनों का पारी खेली.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की अगुवाई वाली नोर्थ जोन ने इस मुकाबले को 5 विकेट नुकसान पर हासिल कर लिया जिसमें अग्रवाल ने 83 और साईं शुदर्शन ने 53 रनों का अहम योगदान दिया.

यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4… भारत को मिला नंबर-4 का धाकड़ बल्लेबाज, देवधर ट्रॉफी में मचाया कोहराम, 2 साल बाद होगी टीम में वापसी

Tagged:

MAYANK AGARWAL Deodhar Trophy 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.