10 गेंद 40 रन... सूर्या-पुजारा हुए फ्लॉप, तो मयंक अग्रवाल ने उड़ाया गर्दा, तूफानी फिफ्टी से टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दावा

Published - 06 Jul 2023, 11:26 AM

सूर्या-पुजारा हुए फ्लॉप, तो Mayank Agarwal ने उड़ाया गर्दा, तूफानी फिफ्टी से टीम इंडिया में एंट्री का...

Mayank Agarwal: दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार से शुरू हो गए हैं. पहला सेमीफाइनल वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है, जबकि दूसरे मैच में नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच भिड़ंत होगी. इस मैच में साउथ जोन के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal ) का बल्ला जमकर चला है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. हालांकि, अब इस खिलाड़ी ने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया में वापसी के संकेत दे दिए हैं.

दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में Mayank Agarwal ने शानदार पारी खेली

Mayank Agarwal

दरअसल नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ जोन के बल्लेबाज ने मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया है. दलीप ट्रॉफी के इस मैच में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal ) ने 76 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 115 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने कुल 10 चौके लगाए हैं.

यानी मयंक ने अपनी 76 रन की पारी में 40 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. इस दौरान जो खास बात हुई. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज साउथ नहीं जा सका. उनकी बदौलत साउथ जोन की टीम नॉर्थ जोन के पहले लक्ष्य यानी 198 रन से महज 3 रन ही दूर रह पाई. साउथ जोन ने पहले खेलते हुए कुल 195 रन बनाए.

मयंक अग्रवाल एक समय भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे

Mayank Agarwal Smashed 200 in Ranji Trophy 2023

आपको बता दें कि भारतीय टीम के 32 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal )एक समय टीम इंडिया का अहम हिस्सा हुआ करते थे. खासकर टेस्ट फॉर्मेट में लेकिन हाल के दिनों में अग्रवाल के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है. इसके बाद वह टीम इंडिया से बाहर होते चले गये. आईपीएल 2023 के दौरान भी उन्हें अक्सर गेंदबाजों के सामने रनों के लिए जूझते देखा गया था. मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 21 टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले हैं. अग्रवाल के नाम टेस्ट क्रिकेट की 36 पारियों में 1488 रन और वनडे की पांच पारियों में 86 रन हैं।

मयंक अग्रवाल का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

इसके अलावा मयंक अग्रवाल(Mayank Agarwal ) के आईपीएल 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी टीम के लिए कुल 10 मैच खेले. इस बीच उनके बल्ले से 10 पारियों में 27.00 की औसत से कुल 270 रन निकले, जो उनके नाम के मुताबिक सही नहीं कहा जा सकता.

ये भी पढ़ें: BCCI ने किया वेस्टइंडीज T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, रोहित-विराट हुए बाहर, तो तिलक-यशस्वी की चमकी किस्मत

Tagged:

team india MAYANK AGARWAL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.