KL Rahul के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है रोहित-विराट से कम
KL Rahul के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है रोहित-विराट से कम
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

KL Rahul: स्टार खिलाड़ी केएल राहुल फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. लेकिन चोट के कारण वह सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में नहीं खेल पाये. आपको बता दें कि राहुल अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारत के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन किया है.

इसीलिए वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बने हुए हैं. लेकिन राहुल के पहली पसंद होने के कारण तीन प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों का करियर खराब हो गया. खास बात ये है कि उनकी क्रिकेट क्षमता रोहित-विराट की तरह ही है . लेकिन कर्नाटक के बल्लेबाज की वजह से भारतीय टीम में इन तीनों का रास्ता हमेशा के लिए बंद हो गया. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

KL Rahul की वजह से 3 खिलाड़ियों को मौका मिलना हुआ बंद

शिखर धवन

केएल राहुल के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है रोहित-विराट से कम
Shikhar Dhawan

केएल राहुल (KL Rahul)की वजह से जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौके मिलना बंद हो गए वो कोई और नहीं बल्कि शिखर धवन हैं. आपको बता दें कि धवन ने बतौर सलामी बल्लेबाज कई बार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है. रोहित और धवन की जोड़ी ने कई बार रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की है. लेकिन कुछ खराब फॉर्म के कारण वह पहले टेस्ट और टी20 से बाहर हो गये.

कुछ समय बाद उन्हें वनडे क्रिकेट में भी भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. राहुल ने धीरे-धीरे टेस्ट और टी20 में धवन की जगह ले ली, जबकि शुभमन गिल ने वनडे में उनकी जगह ले ली. शिखर धवन ने अपने करियर में 34 टेस्ट, 164 वनडे और 68 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। जिसमें क्रमश: 2,315, 6,793 और 1759 रन बनाये हैं. इन मैचों में धवन के नाम 24 शतक हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse