केएल राहुल के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है रोहित-विराट से कम

author-image
Nishant Kumar
New Update
KL Rahul के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है रोहित-विराट से कम

KL Rahul: स्टार खिलाड़ी केएल राहुल फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. लेकिन चोट के कारण वह सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में नहीं खेल पाये. आपको बता दें कि राहुल अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारत के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन किया है.

इसीलिए वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बने हुए हैं. लेकिन राहुल के पहली पसंद होने के कारण तीन प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों का करियर खराब हो गया. खास बात ये है कि उनकी क्रिकेट क्षमता रोहित-विराट की तरह ही है . लेकिन कर्नाटक के बल्लेबाज की वजह से भारतीय टीम में इन तीनों का रास्ता हमेशा के लिए बंद हो गया. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

KL Rahul की वजह से 3 खिलाड़ियों को मौका मिलना हुआ बंद

शिखर धवन

publive-image Shikhar Dhawan

केएल राहुल (KL Rahul)की वजह से जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौके मिलना बंद हो गए वो कोई और नहीं बल्कि शिखर धवन हैं. आपको बता दें कि धवन ने बतौर सलामी बल्लेबाज कई बार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है. रोहित और धवन की जोड़ी ने कई बार रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की है. लेकिन कुछ खराब फॉर्म के कारण वह पहले टेस्ट और टी20 से बाहर हो गये.

कुछ समय बाद उन्हें वनडे क्रिकेट में भी भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. राहुल ने धीरे-धीरे टेस्ट और टी20 में धवन की जगह ले ली, जबकि शुभमन गिल ने वनडे में उनकी जगह ले ली. शिखर धवन ने अपने करियर में 34 टेस्ट, 164 वनडे और 68 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। जिसमें क्रमश: 2,315, 6,793 और 1759 रन बनाये हैं. इन मैचों में धवन के नाम 24 शतक हैं.

करुण नायर

टीम इंडिया से बाहर चल रहे Karun Nair ने रणजी ट्रॉफी में ठोका शतक, इंग्लैंड़ के खिलाफ आखिरी 3 मैचों में हो सकती है वापसी  टीम इंडिया से बाहर चल रहे Karun Nair ने रणजी ट्रॉफी में ठोका शतक, इंग्लैंड़ के खिलाफ आखिरी 3 मैचों में हो सकती है वापसी

शिखर धवन के अलावा केएल राहुल (KL Rahul) की वजह से करुण नायर का करियर भी बर्बाद हो गया है. आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. नायर ने यह शतक 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में लगाया था. तब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे.

तिहरा शतक लगाने के बाद करुण नायर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और आज तक उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया गया. अब मध्यक्रम के इस बल्लेबाज के लिए आईपीएल का रास्ता भी बंद हो गया है. मार्च 2017 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 32 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 6 टेस्ट में 1 तिहरे शतक के साथ 374 रन और 2 वनडे में 46 रन बनाए हैं.

मयंक अग्रवालpublive-image

शिखर धवन और करुण नायर के अलावा केएल राहुल (KL Rahul) की वजह से मयंक अग्रवाल का करियर भी बर्बाद हो गया है. आपको बता दें कि मयंक ने भारत के लिए कई बार ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. उनके प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दो बार टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है.

लेकिन इसके बावजूद मयंक के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. मयंक ने भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट की 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 दोहरे शतक, 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे की 5 पारियों में 86 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें :IND vs ENG: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, सिपाही का बेटा करने जा रहा है तीसरे टेस्ट में रिप्लेस!

shikhar dhawan team india kl rahul MAYANK AGARWAL karun nair