6,6,6,6,6... रणजी ट्रॉफी में गरज मयंक अग्रवाल का बल्ला, केरल के खिलाफ ठोका दोहरा शतक, चौके-छक्कों से ही बना दिए थे इतने रन

author-image
Rahil Sayed
New Update
6,6,6,6,6... रणजी ट्रॉफी में गरज मयंक अग्रवाल का बल्ला, केरल के खिलाफ ठोका दोहरा शतक, चौके-छक्कों से ही बना दिए थे इतने रन
 भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम प्रबंधन ने लगातार फ्लॉप होने के बावजूद भी बैक किया है. खासकर टेस्ट क्रिकेट में केएल ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको निराश किया है. उनका औसत बतौर सलामी बल्लेबाज़ी काफी निराशाजनक है. ग़ौरतलब है कि इसके बाद भी राहुल टीम में लगातार बने रहे.

जिसकी वजह से कर्नाटक के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का करियर बर्बाद हो रहा है. उनको राहुल के चलते टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद अब इस बल्लेबाज़ ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ कोहराम मचाया है.

Mayank Agarwal ने रणजी में जड़ा दोहरा शतक

Mayank Agarwal

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2022-23 में केरला और कर्नाटक के बीच सेंट ज़ेवियर क्रिकेट ग्राउंड में एक रोचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में चल रहे हैं. मयंक ने 360 गेंदों का सामना कर 57.78 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 208 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 17 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले हैं.

ऐसा रहा भारतीय टीम के लिए मयंक का प्रदर्शन

Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल भारत का वनडे और टेस्ट क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 31 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 21 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में मयंक ने खेले गए 21 मुकाबलों की 36 पारियों में 41.3 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1488 रन बनाए हैं.

जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक और 50 अर्धशतक देखने को मिले हैं. वहीं वनडे में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. अग्रवाल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 12 मार्च 2022 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उनकी भारतीय टीम में जगह नहीं बन पाई है.

यह भी पढ़े: IND vs NZ: हार्दिक के साथ हुई बेईमानी पर पत्नी नताशा का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर अंपायर की जमकर लगाई क्लास

indian cricket team kl rahul MAYANK AGARWAL Karnataka Cricket Team Ranji Trophy 2022-23