जिसकी वजह से कर्नाटक के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का करियर बर्बाद हो रहा है. उनको राहुल के चलते टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद अब इस बल्लेबाज़ ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ कोहराम मचाया है.
Mayank Agarwal ने रणजी में जड़ा दोहरा शतक
आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2022-23 में केरला और कर्नाटक के बीच सेंट ज़ेवियर क्रिकेट ग्राउंड में एक रोचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में चल रहे हैं. मयंक ने 360 गेंदों का सामना कर 57.78 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 208 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 17 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले हैं.
ऐसा रहा भारतीय टीम के लिए मयंक का प्रदर्शन
मयंक अग्रवाल भारत का वनडे और टेस्ट क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 31 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 21 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में मयंक ने खेले गए 21 मुकाबलों की 36 पारियों में 41.3 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1488 रन बनाए हैं.
जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक और 50 अर्धशतक देखने को मिले हैं. वहीं वनडे में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. अग्रवाल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 12 मार्च 2022 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उनकी भारतीय टीम में जगह नहीं बन पाई है.