6,6,6,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में गरजा मयंक अग्रवाल का बल्ला, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक हिला दी दुनिया, टीम इंडिया में वापसी पक्की!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
6,6,6,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में गरजा Mayank Agarwal का बल्ला, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक हिला दी दुनिया

Mayank Agarwal: टीम इंडिया से दूर चल रहे मयंक अग्रवाल मौजूदा समय में बीससीआई की ओर से आयोजित होने वाले लगभग सभी टूर्नामेंट का हिस्सा होते हैं. उन्हें हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी भी खेलते हुए देखा गया था. अब वे रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अपने बल्ले का जादू दिखा रहे हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया और विरोधी टीम के गेंदबाज़ों के होश उड़ा दिए. मयंक की ये पारी उन्हें भारतीय टीम में वापसी करने के लिए मद्दगार साबित हो सकती है.

Mayank Agarwal का शतक

publive-image

मयंक अग्रवाल ने गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बेहतरीन शतक जमाया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 124 गेंद का सहारा लेते हुए 109 रनों की पारी खेलकर गुजरात को बैकफुट पर ढकेल दिया. अपनी पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज़ ने 17 चौके के अलावा 1 छक्का जड़ दिया. वे अपनी पारी के दौरान अक्रामक अंदाज़ में भी नज़र आए. इससे पहले मयंक मुश्ताक अली और विजय हज़ारे में अपना जलवा दिखा चुके हैं.

264 रनों पर सिमट गई गुजरात

publive-image

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात पहली पारी में 264 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से क्षितिज पटेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 161 गेंद में 95 रनों की पारी खेली. उनके अलावा उमंग पटेल ने भी 72 रनों का योगदान दिया था. जिसके जवाब में खबर लिखे जाने तक कर्णाटक 2 विकेट खोकर 182 रन बना चुकी है. मयंक अग्रावाल के अलावा समर्थ व्यास ने भी 60 रनों का योगदान दिया. फिलहाल कर्णाटक 82 रन पीछे है.

खराब फॉर्म की वजह से होना पड़ा बाहर

publive-image

साल 2022 तक मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)को भारतीय टीम की ओर से लगातार मौके दिए जा रहे थे, लेकिन वे कई जगह पर मौके को भुना नहीं पाए. मयंक की पिछली 5 पारियों की बात करें तो उन्होंने 60,26,15,33,4 बनाए हैं, जिसके बाद से उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. अब मयंक को भारतीय टेस्ट टीम से वापसी करने के लिए लगातार बड़ी पारियां खेलनी होंगी, तब जाकर वे चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच पाएंगे.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: अजिंक्य रहाणे ने अचानक कर दिया संन्यास लेने का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच!  

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W….रणजी में आई भुवनेश्वर कुमार के नाम की सुनामी, अकेले ही झटके बंगाल के विकेट

team india MAYANK AGARWAL Ranji trophy 2024