Mayan Agarwal: भारत और श्रीलंका के बीच आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. ऐसे में इस मुकाबले में भी भारत के लिए पारी का आगाज़ मयंक अग्रवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने ही किया है. ग़ौरतलब है कि पारी के दूसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) अजीबोगरीब तरीके से रन ऑउट हो गए.
अजीबोगरीब अंदाज़ से रन ऑउट हुए Mayank Agarwal
mayank agarwal runout in 2nd test match vs sri lankahttps://t.co/egCmzAcLmS
— Rahil Sayed (@RahilSa11839856) March 12, 2022
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के खूबसूरत मैदान चिन्नास्वामी में दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच का आगाज़ हो गया है. जिसमें टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. भारत के लिए इस मैच में भी ओपनिंग करने मयंक (Mayank Agarwal) और रोहित ही उतरे थे. लेकिन मयंक दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही रन आउट हो गए. मयंक बहुत ही अजीबोगरीब अंदाज़ से रन आउट हुए.
दरअसल, भारतीय पारी के दूसरे ओवर में विश्वा फर्नांडो गेंदबाज़ी करने आए, जो अच्छी लय में लग रहे थे. उनके ओवर की चौथी गेंद मयंक अग्रवाल के सीधा पैड्स पर जाकर लगी. जिसके चलते पूरी श्रीलंकाई टीम ने LBW की ज़ोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने ऑउट नहीं दिया और नो बॉल का इशारा किया। इस बीच मयंक ने चतुराई के साथ एक रन चुराने की कोशिश की. गेंद रोल होती हुई कवर्स की ओर जा रही थी. ऐसे में मयंक ने एक रन भागना चाहा, लेकिन कप्तान रोहित ने इसमें इतनी दिलचस्पी नहीं दिखाई.
रोहित ने जब रन के लिए मना किया, तब तक मयंक (Mayank Agarwal) आदे से ज़्यादा क्रीज़ पार कर चुके थे. ऐसे में वो रन आउट हो गए. प्रवीण जयविक्रमा के थ्रो की बदौलत उनको पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा. जिस बॉल पर मयंक अग्रवाल रन ऑउट हुए वो बॉल नो बॉल भी थी. अगर मयंक अपनी क्रीज़ में खड़े रहते तो वह ऑउट नहीं होते.
नो बॉल पर रन ऑउट हुए Mayank Agarwal
आपको बता दें कि जिस गेंद पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल रन ऑउट हुए हैं वो गेंद दरअसल नो बॉल थी. जिसके चलते श्रीलंका टीम का एलबीडब्ल्यू के लिए रिव्यु ख़ारिज कर दिया गया था. लेकिन जब किस्मत में ऑउट होना लिखा हो तो, कोई क्या ही कर सकता है.
इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पहले मैच में खेले जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई है. हालांकि जब भारत के टेस्ट स्क्वाड की घोषणा हुई थी उस समय इनका चयन नहीं किया गया था. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय चयनकर्ताओं का मन बदल गया और कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को स्क्वाड में लिया गया.