'उन्होंने ओपनिंग में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है', मयंक ने बताया, आखिर क्यों ओपनिंग के लिए धवन के साथ बेयरस्टो को भेजा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mayank Agarwal ने Rahul Dravid के साथ अपने अनुभव को किया साझा, बोले- फोन पर होती है इस बारे में बात

Mayank Agarwal: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपने बैटिंग ऑर्डर में हुए बदलाव को लेकर बयान दिया है। 3 मई को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 48वां लीग मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद मयंक (Mayank Agarwal) ने कहा कि वह अब से 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। आइए जानते हैं इसकी वजह...

Mayank Agarwal ने बताई अपने अगले मैच की रणनीति

Mayank Agarwal

दरअसल गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपने बैटिंग ऑर्डर में कई बदलाव किए थे। गुजरात के खिलाफ पंजाब ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बड़े पैमाने पर बदलाव किए क्योंकि मयंक, जो पारी की शुरुआत किया करते थे, को मध्य क्रम में शिफ्ट कर दिया गया और जॉनी बेयरस्टो शिखर धवन के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में सामने आए। वहीं चौथे नंबर पर लियम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने आए जिन्होंने महज 10 गेंदों में ही 30 रन जड़ टीम को जीत दिलाई, इसी वजह से मयंक अग्रवाल को इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया।

जिसके बाद कप्तान मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस पर आठ विकेट की महत्वपूर्ण जीत के बाद अपनी बल्लेबाजी की स्थिति में बदलाव पर खुल कर बात की। उनका कहना है कि वह बैक टू बैक जीत के लिए ऐसा ही बैटिंग ऑर्डर रखेंगे और खुद 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो मैच की शुरुआत करेंगे। मयंक ने कहा,

"बेयरस्टो ने ओपनिंग में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए मैंने उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने का मौका देने का फैसला किया और मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा।"

Mayank Agarwal ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया बयान

Mayank Agrawal Post GT vs PBKS

पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था, क्योंकि गुजरात के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद पंजाब के लिए प्लेऑफ़ की राह मुश्किल हो जाती। लेकिन अब जिस प्रकार ने पंजाब ने टेबल टॉपर को शिकस्त दी है। गुजरात को मात देने के बाद मयंक (Mayank Agarwal) ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि,

"मुझे लगा कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, हमने शुरुआती विकेट हासिल किए और उन्हें बीच में ही चोक कर दिया। इससे हमें वास्तव में उन्हें नीचे-बराबर स्कोर तक सीमित रखने में मदद मिली। शिखर और भानु की साझेदारी हमारे लिए अहम थी।"

MAYANK AGARWAL IPL 2022 PBKS vs GT