IPL 2025 प्लेऑफ की रेस के बीच चमकी Mayank Agarwal की किस्मत, इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल
Published - 08 May 2025, 04:11 PM | Updated - 08 May 2025, 04:14 PM

Table of Contents
Mayank Agarwal : IPL अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है। तीन टीमें पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं और अब 7 टीमें अभी भी रेस में हैं। इस बीच, IPL 2025 में अनसोल्ड रहे मयंक अग्रवाल की किस्मत चमक गई है। उन्हें अचानक एक टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ लिया है। कौन सी है ये टीम, आइए आपको बताते हैं...?
इस टीम में शामिल हुए Mayank Agarwal

दरअसल, RCB IPL 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है। RCB के 11 मैचों में 16 अंक हैं। RCB के पास अब तीन मैच और बचे हैं। अगर वो ये तीन मैच जीत जाती है तो बैंगलोर के 22 अंक हो सकते हैं। यानी साफ है कि वो काफी अच्छी स्थिति में है। लेकिन इस बीच उन्होंने मयंक अग्रवाल को अपनी टीम में जोड़ लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह वे टीम में शामिल हुए हैं
आरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल की जगह Mayank Agarwal को टीम में शामिल किया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी देवदत्त पल्लिकल आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इस सीजन में आरसीबी के लिए 10 मैच खेलने वाले और दो अर्धशतकों की मदद से 247 रन बनाने वाले पल्लिकल को दाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है। इसके चलते वे आगामी आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। आपको बता दें कि पल्लिकल ने इस सीजन में बैंगलोर के लिए अच्छा खेल दिखाया है, ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। हालांकि, मयंक अग्रवाल का अनुभव आरसीबी के काम आ सकता है।
ನಮ್ಮ ಮನೆ ಮಗ ಮಯಾಂಕ್! 🥹
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 7, 2025
After 1️⃣2️⃣ long years, 𝐡𝐞’𝐬 𝐛𝐚𝐜𝐤 where he belongs. Happy #HomeComing, Mayank. 🏡
12th Man Army will be on top of the moon hearing this, and they’ll all be right behind you. 🫶 pic.twitter.com/k5RwAGINrG
आईपीएल में Mayank Agarwal ने लगाया है शतक
मयंक अग्रवाल ने अब तक 127 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2661 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 आईपीएल शतक और 13 अर्धशतक हैं। वे 1 करोड़ रुपये में आरसीबी से जुड़े थे। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उनका अगला मुकाबला 9 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से है।
इस मैच को जीतकर बैंगलोर आसानी से 18 अंक हासिल कर सकती है। इसके बाद उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मैच में भी बैंगलोर के जीतने की पूरी संभावना है। इसके बाद आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। इस मैच में आरसीबी को कड़ी चुनौती मिल सकती है।
ये भी पढिए:रिटायरमेंट की उम्र में MS Dhoni ने ठोका 'शतक,' रचा ऐसा इतिहास, जिसे तोड़ पाना नामुमकिन
Tagged:
MAYANK AGARWAL devdutt padikkal IPL 2025 lucknow super giants RCB