मयंक अग्रवाल के साथ 98 रन बनाने के बाद LIVE मैच में हुई अनहोनी, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mayank Agarwal के साथ 98 रन बनाने के बाद LIVE मैच में हुई अनहोनी, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) इस समय देवधर ट्रॉफी 2023 का हिस्सा है। इसमें वह साउथ ज़ोन की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, 26 जुलाई को साउथ ज़ोन और वेस्ट ज़ोन के बीच टूर्नामेंट का छठा मुकाबला खेला गया। जिसमें कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ ऐसी घटना घटी जिसकी कोई भी बल्लेबाज उम्मीद नहीं कर सकता। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 98 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन महज दो रन से शतक से चूक गए.

दो रन से शतक जड़ने से चूके मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal

साउथ ज़ोन टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। 26 जुलाई को वेस्ट ज़ोन के साथ हुए मैच में भी मयंक अग्रवाल ने धमाल मचा दिया। उन्होंने 115 गेंदों का सामना कर 98 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने नौ चौके भी जमाए।

हालांकि, वह महज दो रन से शतक जड़ने से चूक गए। वेस्ट ज़ोन के गेंदबाज पार्थ बट ने उन्हें शम्स मुलानी के हाथों आउट करवाया। इसी के साथ बता दें कि बुधवार को मयंक अग्रवाल ने अपने लिस्ट-ए क्रिकेट करियर का 100वां मुकाबला खेला है। इस प्रारूप में वह उनके नाम 13 विकेट दर्ज है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Mayank Agarwal के अलावा सबका बल्ला रहा खामोश

Mayank Agarwal

साउथ ज़ोन की पारी की बात करें तो मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई अंक का आंकड़ा छूने में कामयाब हुए। देवदत्त पाडिक्कल, रिकी भुई, एन जगदिशन, वॉशिंगटन सुंदर जैसे बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। हालांकि, मयंक अग्रवाल की धुआंधार पारी की मदद से साउथ ज़ोन टीम 206 रन बना सकी।

वेस्ट ज़ोन के गेंदबाजों ने 46.4 ओवर में ही विपक्षी टीम को ऑलआउट कर दिया।वेस्ट ज़ोन के लिए सर्वाधिक विकेट पार्थ भट ने ली। उन्होंने तीन खिलाड़ियों का शिकार किया। रावर्धन हंगेरकर और शैम्स मुलानी ने दो-दो विकेट निकाली। अन्य तीन गेंदबाजों के हाथ भी एक-एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

indian cricket team MAYANK AGARWAL Deodhar Trophy Deodhar Trophy 2023