KL Rahul: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी. फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट अकेडमी में है. जहां वह रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. हालांकि लोकेश राहुल पूरी तरह से रिकवरी कर चुके हैं. विश्व कप से पहले राहुल टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूप शेयर करते हुए नजर आएंगे.
वही विश्व कप से पहले मीडिया रिपोर्ट्स मे दांवा किया जा रहा है कि 36 के रोहित शर्मा का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल को भारतीय टीम का अगला कप्तान नियुक्त जा सकता है. उनकी कप्तानी में एक खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है. क्योंकि ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तहलका मचा रहा है.
रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल बन सकते हैं कप्तान
केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. जिन्हें भविष्य में भारतीय टीन का कप्तान बनाया जा सकता है. लोकेश राहुल को कप्तान करने अच्छा-खासा अनुभव है. आईपीएल में केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान रह चुके हैं. फिलहाल लखनऊ सुपर जाइंट्स की कमाल संभाल रहे हैं.
वहीं कई मौके पर टीम इंडिया के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं. बता दें कि केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए ODI में 7 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 4 जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान 2 मैचों मेंं जीत और 1 मैच मे हार का मिली.
अगर आईपीएल की कप्तानी पर नजर डाले तो 51 मैचों की कमान संभाल चुके हैं. जिसमें 26 जीत और 24 मैचों में हार मिली. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. रोहित के बाद केएल राहुल को टीम इंडिया के कप्तान के रूप में प्रबलदावेदार माना दा रहा है.
केएल राहुल की कप्तानी में इस खिलाड़ी की होगी वापसी
अगर भविष्य में केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया कप्तान नियुक्त किया जाता है तो एक खिलाड़ी किस्मत खुल सकती है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स का साथी है. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं विस्फोटक बल्लेबाज मयंक अंग्रवाल (Mayank Agrawal) की. दोनों खिलाड़ी पंजाब के लिए काफी खेले हैं. ऐसे मे राहुल कप्तान बनने पर मयंक को मौका मिल सकता है.
मयंक भले टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा रखा है. लिस्ट ए में खेलते हुए मयंक देवधर ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 64, 98, 32, 84, 63 रनों की पारी खेली. उनकी कप्तानी में साउथ जोन खिताबी मुकाबला जीता था. मयंक अंग्रवाल गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में अच्छी बल्लेबाजी की थी.