शुभमन गिल के शुरू हुए बुरे दिन, बांग्लादेश के खिलाफ कटा पत्ता, इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने मौका देने का किया फैसला
By Alsaba Zaya
Published - 21 Aug 2024, 09:36 AM

Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है. सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर से होगा. जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से खेला जाना है. माना जा रहा है कि शुभमन गिल को बांग्लादेश सीरीज़ से बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह पर सिलेक्टर एक धमाकेदार बल्लेबाज़ को शामिल कर सकते हैं. ये बल्लेबाज़ 2 साल से भारतीय टीम से दूर है, लेकिन इस खिलाड़ी ने अब तक मेन इन ब्लू के लिए धमाकेदार प्रदर्शन भी किया है.
Shubman Gill हो सकते हैं बाहर
- बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज़ में शुभमन गिल (Shubman Gill) का पत्ता साफ हो सकता है. दरअसल भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज़ से पहले शुभमन गिल दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा बनेंगे.
- ये सीरीज़ उनके लिए काफी अहम है. उन्हें इस प्रतियोगिता के लिए कप्तानी का भी ज़िम्मा दिया गया है. इस टूर्नामेंट में अगर शुभमन गिल खराब प्रदर्शन करते हैं और अपने बल्ले से रन बनाने में सफल नहीं हो पाते हैं तो उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज़ से नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.
लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं
- गिल के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने खासा निराश किया है. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में गिल का प्रदर्शन खराब रहा.
- उन्होंने 34 और 39 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा वनडे सीरीज़ में भी गिल की ओर से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली. उन्होंने आखिरी तीन वनडे मैच में 16,35 और 6 रन बनाए थे.
- आगामी दिलीप ट्रॉफी शुभमन के लिए आखिरी मौका हो सकती है. अगर वह इस प्रतियोगिता में बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे तो गिल का पत्ता बांग्लादेश सीरीज़ से कटना तय है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था. इसके बाद उन्हें टीम में नहीं चुना गया. लेकिन वो लगातार घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
- आगामी दिलीप ट्रॉफी में अगर मयंक अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अपने बल्ले से कुछ बड़ी पारियां खेलते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में शुभमन गिल की जगह दी जा सकती है. भारत के लिए मयंक ने 21 टेस्ट मैच में 41.33 की औसत के साथ 1488 रन बनाए हैं.