IND vs BAN: फॉर्म में वापसी कर इस ओपनर ने बचाया अपना करियर, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगरकर ने दी एंट्री 

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mayank Agarwal , Team India , IND vs BAN

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने फिलहाल पहले मैच के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया है, जो 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। बीसीसीआई जल्द ही दूसरे मैच के लिए भी भारत की टीम का ऐलान करेगा। इस दौरान अजीत अगरकर किसी खिलाड़ी को टीम में एंट्री दे सकते हैं। वजह है इस खिलाड़ी का दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

IND vs BAN दूसरा टेस्ट मैच से इस खिलाड़ी को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

  • आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी में इस टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार देखने को मिल रहा है, इनमें मयंक अग्रवाल का नाम भी जुड़ सकता है। क्योंकि उन्होंने भी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में खेले गए इंडिया ए बनाम इंडिया डी मैच में उन्होंने तूफानी प्रदर्शन किया था।
  • उन्होंने इंडिया डी के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली थी। उनकी ये पारी ऐसे समय आई है, जब टीम इंडिया बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे

मयंक अग्रवाल ने दूसरी पारी में बनाए 56 रन

  • मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 87 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए और कुल 8 चौके लगाए। उनके इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा होगा। गौरतलब है कि मयंक ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेला था।
  • उन्होंने आखिरी बार 2020 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उनका चयन भारत के लिए नहीं हुआ। लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन के बाद उनका चयन भारत के(IND vs BAN) लिए हो सकता है।

टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं मयंक

  • फिलहाल बीसीसीआई ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारत की टीम का चयन कर लिया है। दूसरे मैच के लिए टीम का चयन होना बाकी है। उम्मीद है कि अगर मयंक अग्रवाल ऐसा ही प्रदर्शन दिखाते हैं तो उन्हें भारत के लिए मौका मिल सकता है।
  • अगर उन्हें बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ मौका नहीं मिलता है तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में चुना जा सकता है। बस उन्हें हर परिस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहना होगा।

ये भी पढ़ें : 6 चौके- 5 छक्के.., पंजाब किंग्स के इस खूंखार ऑलराउंडर ने कंगारूओं को जी भर पीटा, 87 रन बनाकर दिलाई जीत

team india duleep trophy MAYANK AGARWAL IND vs BAN